ग्रेटर नोएडा में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का होगा आयोजन
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। गौतम बुध नगर में आगामी 25 मई से 4 जून तक खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय एवं शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में किया जाएगा। जिसमे 1200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे और हजारों वॉलंटियर्स शामिल होंगे। इस आयोजन से संबंधित प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
गौतम बुध नगर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में 25 मई से लेकर 4 जून तक किया जाएगा। इस आयोजन में देश भर से लगभग 1200 से खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में कबड्डी, बॉक्सिंग, बॉस्केटबॉल, वेट लिफ्टिंग, शूटिंग व स्विमिंग जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि गौतम बुध नगर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा। यहां पर 6 प्रकार के गेम्स का आयोजन होगा। जिनमें से पांच का आयोजन गौतम बुध नगर में वहीं शूटिंग का आयोजन दिल्ली में किया जाएगा। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां जिला प्रशासन के द्वारा पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां पर हजारों की संख्या में वालंटियर में भी रजिस्ट्रेशन कराया है इसके साथ ही जो लोकल खिलाड़ी हैं उनको भी इस प्रतियोगिता में आमंत्रित किया गया है उनको भी आयोजन से जोड़ा जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25 मई से लेकर 4 जून तक गौतम बुध नगर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय और विजय सिंह पथिक स्टेडियम में किया जाएगा इस आयोजन में लगभग 1200 ज्यादा से खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके साथ ही खिलाड़ियों के कोच और उनसे संबंधित सपोर्ट खिलाड़ी भी यहां पर पहुंचेंगे इन सब को मिलाकर यहां पर पहुंचने वाले खिलाड़ियों की संख्या 1700 से ज्यादा हो जाएगी। सभी के आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।