आम मुद्दे

Jewar Airport से कनेक्ट होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, बनेगा 33 किमी लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे, ये रूट भी होगा शामिल

जेवर, रफ्तार टुडे। भारत सरकार की ओर से देशभर में एक्सप्रेसवे, ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे और लिंक एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है। सभी बड़े एक्सप्रेसवे आपस में जोड़े जा रहे हैं। इसी क्रम में नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jewar Airport) को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाकर जोड़ा जा रहा है। इसमें यमुना एक्सप्रेसवे को भी कनेक्ट किया जाएगा।

गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए 33 किमी का एक ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जो हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों को भी जोड़ेगा।

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। यूपी के कई जिलों में जमीन को चिह्नित कर खंभे भी लगा दिए गए हैं, हालांकि मुआवजे का पेंच अभी भी फंसा हुआ है।

यूपी-हरियाणा के इन इलाकों से गुजरेगा
रिपोर्ट में कहा गया है कि 33 किमी के इस एक्सप्रेसवे का 24 किमी हिस्सी हरियाणा तो बाकी 9 का हिस्सा उत्तर प्रदेश में बनेगा। फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल और मेवात होते हुए ये एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा।

गौतमबुद्ध नगर अमरपुर, झुप्पा, दयानतपुर, बल्लभनगर, करौली बांगर, फलैदा बांगर से इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ेगा। वहीं हरियाणा के फरीदाबाद के पंहेरा खुर्द, फफूंडा, बाहभलपुर, चनावली, शाहूपुरा, बाहपुर कलां, छांयसा, हीरापुर, मेहमदपुर, नरहावाली जैसे गांवों से भी होकर निकलेगा।

यमुना एक्सप्रेसवे पर जेवर में बनेगा इंटरचेंज
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की चौड़ाई 60 मीटर, जबकि जमीन से ऊंचाई 3 मीटर होगी। उत्तर प्रदेश में प्रवेश के दौरान यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर स्थित किमी संख्या 30 पर इसे जोड़ने के लिए एक एंटरचेंज भी बनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button