Noida International Airport का काम अटका, किसान नहीं दे रहे जमीन पर कब्जा
नोएडा, रफ्तार टुडे।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाउंड्रीवॉल के निर्माण का काम बीच में अटक गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये कहा जा रहा हे कि किसान जमीन पर कब्जा नहीं दे रहे है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण में बाधा उत्पन्न होती दिख रही है। एयरपोर्ट की बाउंड्रीवॉल के निर्माण के क्रम में किसानों ने विरोध शुरू कर दिया है। 13.45 हेक्टेयर जमीन पर कब्जा नहीं दे रहे हैं। उनका दावा है यह जमीन सोर है। इस बंजर जमीन में रेहू होता है। इसके मुआवजा का भुगतान नहीं किया गया है। किसानों के विरोध और जमीन पर कब्जा नहीं दिए जाने के का कारण काम अटक गया है।
जेवर में नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का निर्माण इन दिनों तेजी से हो रहा है। जनवरी 2024 से इसका ट्रायल शुरू करने और अक्टूबर से कमर्शल उड़ान भरे जाने की तैयारी है। यहां सारे काम तो तेजी से चल रहे हैं लेकिन इसकी बाउंड्री वॉल पूरी कराने का काम बीच में अटक गया है।
जमीन के अधिग्रहण में मुआवजे का पेच फंसा होने के चलते किसानों के साथ विवाद चल रहा है। इसके चलते किसान इस जमीन का कब्जा नहीं दे रहे हैं। अब सवाल यही है कि एयरपोर्ट शुरू कराने की कवायद तो काफी तेज है, लेकिन इसकी बाउंड्री पूरी किए बिना इसे कैसे चालू किया जाएगा। बाउंड्री अधूरी होने की वजह से एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा रहेगा। दरअसल, जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट की 17 किमी लंबी बाउंड्री वॉल होनी है। सबसे पहले इसके काम को ही शुरू किया गया था लेकिन यह अभी पूरा नहीं हो पाया है। इसके पूरा न होने से एयरपोर्ट के निर्माणाधीन कार्य के दौरान आए दिन वन्य जीव भी आते रहते हैं। ये साइटों पर निर्माण कार्य में बाधा डाल रहे हैं। इन वन्य जीवों के लिए रिहैब सेंटर बनाने के लिए अलग कवायद चल रही है।