Jewar Airport : दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट से होगा कनेक्ट, दिल्ली की दूरी 90 मिनट में
नोएडा, रफ्तार टुडे। जेवर एयरपोर्ट से सभी जगहों की कनेक्टिविटी (Jewar Airport Connectivity) पर सरकार का फोकस है। इसी को देखते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) को जेवर एयपोर्ट से जोड़ने का काम शुरू हो गया है। इससे लोगों को काफी फायदा होगा।
हरियाणा के बल्लभगढ़ से गुजर रहा है। जेवर एयरपोर्ट से बल्लभगढ़ की दूरी लगभग 31 किलोमीटर है। बल्लभगढ़ से दयानतपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे तक 31 किमी का नया लिंक रोड बनाया जाएगा। इस लिंक रोड का करीब साढ़े आठ किमी हिस्सा यूपी में बनेगा। इसके बनने से जेवर एयरपोर्ट और आईजीआई एयरपोर्ट आपस में कनेक्ट हो जाएंगे।
90 मिनट से जेवर से दिल्ली पहुंच सकेंगे
बन रहा लिंक रोड जेवर एयरपोर्ट, बल्लभगढ़ नेशनल हाइवे, आईजीआई और दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा। बल्लभगढ़ की ओर से इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके बन जाने से जेवर क्षेत्र का विकास और तेज होगा। लिंक रोड से 90 मिनट में जेवर से दिल्ली पहुंच जाएंगे। हरियाणा के लिए एक और बेहतर मार्ग मिल जाएगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित हो रहे औद्योगिक सेक्टरों को फायदा होगा।