आम मुद्दे
ओडिशा में घायलों को खून देने इतने लोग उमड़े कि खचाखच अंदर से बाहर तक भर गया अस्पताल, लोग बोले- इंसानियत अभी जिंदा है!
दिल्ली, रफ्तार टुडे। ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे से पूरे देश को विलचित है. इस त्रासदी के पीड़ितों की मदद सरकार तो कर ही रही है।
साथ ही घटनास्थल के आसपास के लोग भी आगे आ गए हैं। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस, डॉक्टर से लेकर तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों ने मोर्चा संभाल लिया है. ट्रेन के हादसे वाली जगह पर चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर अस्पतालों तक में मदद के लिए लोग डटे हैं।
इंसानियत की बड़ी मिसाल पेश करते हुए ओडिशा के युवा पीड़ितों की मदद के लिए संसाधनों से लेकर अपना खून तक देने तैयार हैं। यही वजह है कि रक्तदान के लिए बालासोर के अस्पताल में भीड़ उमड़ रही है।