जेवर एयरपोर्ट पहुंचे सांसद डॉ महेश शर्मा, अगले साल शुरू हो जाएगी फ्लाइट, सपना हुआ पूरा
जेवर, रफ्तार टुडे।
यमुना सिटी में बन रहे जेवर एयरपोर्ट से 2024 में फ्लाइट उड़ान भरने लगेंगी। इस एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से बन रहा यह एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा।
यमुना सिटी में बन रहे जेवर एयरपोर्ट से 2024 में फ्लाइट उड़ान भरने लगेंगी। इस एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से बन रहा यह एयरपोर्ट भारत का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। यहां विशाल लॉजेस्टिक हब भी बनाया जा रहा है। इस एयरपोर्ट को जेवर में बनवाने का बड़ा श्रेय गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. महेश शर्मा को जाता है। केन्द्र सरकार में मंत्री रहते हुए डा. महेश शर्मा ने एयरपोर्ट की स्थापना में आ रही बाधाओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाई थी।
सांसद डा. महेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के अभूतपूर्व 9 वर्ष पूरे करने के अवसर पर आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को धरातल पर मूर्त रूप देते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व, विकासवादी नीतियों एवं सुशासन में निरंतर विकास के पथ पर गतिशील प्रदेश का ग्रोथ इंजन गौतमबुद्धनगर में निर्माणाधीन देश के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य में हो रहे प्रगति कार्य की समीक्षा की।
अधिकारियों ने उन्हें बताया कि एयरपोर्ट निर्माण का कार्य तय समय से पूरा हो जाएगा तथा हम सभी को भी कार्य की प्रगति संतोषजनक दिखी। इसके अलावा निर्माण स्थल पर कार्य कर रहे स्थानीय व देश के अन्य भागों से आए श्रमिक बंधुओं से भेंट कर उनसे उनका हाल चाल जाना। मुझे इस बात का बेहद संतोष है कि हमारे श्रमिक बंधुओं की सुख सुविधाओं का कंपनी पूरे तरीके से ख्याल रख रही है।
सांसद डा. महेश शर्मा ने बताया कि विगत 9 वर्षो में पूरे भारतवर्ष में विकास कार्यों की यात्रा चल रही है। जिसका विजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया रहा है। उन्होंने बताया कि जब वें नागर विमानन मंत्री थे उस समय उन्होंने अथक प्रयास करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से परामर्श कर जेवर की भूमि को एयरपोर्ट के लिए चिन्हित किया और साथ ही प्रधानमंत्री ने इसको संस्तुति प्रदान करते हुए स्वीकृति प्रदान की। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा शिलान्यास किया गया।