आम मुद्देUncategorized

दिल्ली के मुखर्जी नगर का डराने वाला सीन, एक रस्सी से 10-10 छात्र कूदे जहां पूरा होता है IAS बनने का सपना…

दिल्ली, रफ्तार टुडे।
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में गुरुवार को दोपहर 12 बजे आग लग गई। जिस वक्त आग लगी उस वक्त बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स क्लासेज के अंदर मौजूद थे। भीषण आग की वजह से उठे गुबार की वजह से छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए छात्र खुद तार पकड़कर तीसरी मंजिल से नीचे उतरते दिखें। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बीच लोगों के जहन में आ रहा है कि आखिर मुखर्जी नगर में ही क्यों बच्चे पढ़ाई के लिए आते हैं। हालांकि ये इतना आसान नहीं था। दो तरफ से रस्सी से लटके छात्र एक-एक कर उतर रहे थे। आज दोपहर 12 बजे के बाद ‘संस्कृति कोचिंग सेंटर’ में आग लगी थी।

आपाधापी में कई लड़कियों और लड़कों को चोट आई है। कुछ बच्चे रस्सी से लटकते ही फिसलकर नीचे आ गए जिससे जख्मी हो गए। यह खौफनाक मंजर देख नीचे लोगों की भीड़ जमा हो गई। किसी का बैग ऊपर से गिरता, किसी का जूता… अरे गिर जाएगी, आराम से उतरो। यह शोर काफी देर तक सुनाई देता रहा। नीचे खड़े लोग छात्रों को अलर्ट कर रहे थे। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मुखर्जी नगर घनी आबादी वाला क्षेत्र है। ये तो छात्रों का अड्डा हैयह वही इलाका है जो आईएएस परीक्षा की तैयारी के लिए देशभर में मशहूर है।

कई लोग आईएएस बनने के बाद भी मुखर्जी नगर का किस्सा बड़े चाव से सुनाते हैं। मुखर्जी नगर को कुछ लोग मिनी भारत कहते हैं क्योंकि यहां देश के कोने-कोने से छात्र अच्छी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए आते हैं।

Related Articles

Back to top button