ईएमसीटी (एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट ) द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों का निशुल्क सलून स्टाइल हेयर कट
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ईएमसीटी द्वारा संचालित वंचित वर्ग की निःशुल्क ज्ञानशाला के बच्चों को व्यक्तिगत साफ़ सफ़ाई के लिए हमेशा से ही जागरूक रहता है इसलिए समय समय पर स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया जाता है और इसी श्रृंखला में हमेशा की तरह ज्ञानशाला के बच्चों का सलून स्टाइल हेयर कट किया गया।
कार्य का संचालन ईएमसीटी की सदस्य और एनी ब्यूटी पार्लर की संस्थापक अनामिका गुप्ता द्वारा किया गया उन्होंने बताया की गर्मी की वजह से इन बच्चों को स्किन में इन्फ़ेक्शन भी हो रहा। उन्होंने आगे बताया की ईएमसीटी द्वारा संचालित स्कूल में वंचित बच्चों के निशुल्क हेयर कट किए गए, यह सेवाएं समाज के वंचित वर्गों के बच्चों को ईएमसीटी की टीम की तरफ़ से दी जाती है जिन्हें कभी अच्छे सैलोंन जाने का मौक़ा नहीं मिलता है। बच्चों को साफ़ सफ़ाई का महत्व बताया गया और हमेशा अपने बालों हाथ और नाखूनों को साफ़ रखने की जानकारी दी गई।
आज के कार्यक्रम में अनामिका गुप्ता, शीनू, मास्टर संजीव और रश्मि पाण्डेय उपस्थित रहे।