जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरूद्ध बंदियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं उनके गुणोत्तर सुधार हेतु “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर योग, ध्यान एवं प्राणायाम का कार्यक्रम कारागार में आयोजित किया
गौतमबुध नगर, रफ्तार टुडे। जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में निरूद्ध बंदियों के उत्तम स्वास्थ्य एवं उनके गुणोत्तर सुधार हेतु दिनांक-21.06.2023 को प्रातः 07.00 बजे से 08.00 बजे के मध्य “अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर योग, ध्यान एवं प्राणायाम का कार्यक्रम कारागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था आर्ट आॅफ लिविंग के योग शिक्षक श्रीमती रविशा बख्शी, श्री दत्तात्रेय पारासर के द्वारा कारागार के अधिकारियों/कर्मचारियों एवं बंदियों को योगाभ्यास कराया गया। उक्त योगाभ्यास कार्यक्रम में लगभग 850 बंदियों द्वारा प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी, माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतमबुद्धनगर/माननीय सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर श्रीमती ऋचा उपध्याय तथा मा0 अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौतमबुद्धनगर श्री प्रदीप कुशवाह, जेल अधीक्षक श्री अरूण प्रताप सिंह, जेलर श्री जे0पी0 तिवारी, श्री सुनील दत्त मिश्रा उपकारापाल, श्री शिशिरकांत कुशवाह उपकारापाल, श्री तेजवीर सिह, उपकारापाल द्वारा योगाभ्यास किया गया तथा बंदियो को उनके उत्तम शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य हेतु उत्साहवर्धन किया गया।