नोएडा में सीएम (CM)योगी के विरोध की घोषणा, युवकों के संगठन ने किया एलान
नोएडा, रफ्तार टुडे।
सक्रिय युवकों के एक संगठन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा आगमन पर विरोध की घोषणा की है। सब जानते हैं कि मुख्यमंत्री 25 जून को नोएडा आ रहे हैं। वे यहां पर्थला फ्लाईओवर (सिग्नेचर ब्रिज) समेत अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण तथा कुछ विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसी कार्यक्रम के दौरान विरोध की घोषणा सामने आई है।
सीएम(CM) योगी के विरोध की घोषणा युवा शक्तिदल नामक संगठन ने की है। इस संगठन के अध्यक्ष रवि गौतम एडवोकेट ने चेतना मंच को बताया कि नोएडा की छिजारसी कालोनी अवैध रूप से बिजली चोरी करने व चोरी करवाने वालों का बड़ा केन्द्र बनी हुई है। यहां सक्रिय बिजली माफिया लाखों रूपए की बिजली चोरी रोज करते हैं। इन्हीं माफियाओं के कारण 16 जून को कालोनी के होनहार युवक वीरेश जाटव उर्फ धाधु भाई की जान चली गई। वीरेश जाटव के परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है। रवि गौतम एडवोकेट ने बताया कि युवा शक्ति दल वीरेश जाटव के परिवार को न्याय के लिए सभी अधिकारियों से अनुरोध कर चुका है।
उन्होंने बताया कि यदि 24 जून तक इस परिवार को न्याय नहीं मिला और बिजली माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो हमारा संगठन 25 जून को मुख्यमंत्री के नोएडा आगमन पर उनका पुरजोर विरोध करेगा।