आम मुद्दे

जेवर एयरपोर्ट के नजदीक निर्माणाधीन फिल्म सिटी के पास सेक्टर १७ में फिल्म की सुटिंग संपन्न

जेवर, रफ्तार टुडे। एयरपोर्ट के नजदीक निर्माणाधीन फिल्म सिटी के पास सेक्टर १७ में फिल्म की सुटिंग संपन्न हुई। फिल्म की मुख्य भूमिका में नजब भाटी, ज्योति कुमारी, भरत शर्मा, पुनीत राठी, धीरज भाटी , जगबीर सिंह चंचल आदि कई कलाकार है।

गौतमबुद्धनगर के यमुना शहर में बनाई जाने वाली फिल्म सिटी इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार और यहां तक यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी पूरी जद्दोजहद में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी ओर सपनो शहर यीडा शहर में फिल्मों की शूटिंग समय-समय पर होती रहती है। मोनिका प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म की शूटिंग पीछले दिनों यमुना के सेक्टर 17 में ईंट के भट्टा पर हुई।

फिल्म का कुछ भाग दनकौर कस्बे फिल्माया गया मूवी में भूमिका निभा रहे मुख्य कलाकार के रूप में ज्योति कुमारी, नजब भाटी, भारत शर्मा पुनीत राठी, धीरज भाटी आदि कई कलाकार है यह कहानी भट्टे पर काम करने वाले दो प्रेमियों के इर्द-गिर्द घूमती है।


फॉर्मूला वन और यमुना एक्सप्रेस-वे के ईद गिर्द हरियाली और इठलाते इराते हुए रंग बिरंगे फूलों के बीच और सेक्टरों का इलाका फिल्मकारों को भाने लगा है। दिनों भी कई बडे फिल्मकारों ने यहां का रूख किया था। मोनिका प्रोडक्शन एवं फेस वार्ता के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म की शूटिंग यमुना शहर के दनकौर में एक ईंट भट्ठे पर हुई। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के दनकौर, सेक्टर 17 के नजदीक ईट भट्टे पर 2 दिन का फिल्म शूटिंग का शेड्यूल हुआ । इस फिल्म के निर्माता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि यह फिल्म दो भागो रिलीज होगी समाज को संदेश देने के लिए बनाई जा रही है, इस फिल्म के अंत में यह दिखाया कि हमारी संतान हमें किस तरह से नीचा दिखा देती है इससे पहले भी वह कई लघु फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं उन्होंने कहा कि हमारी संतान को यदि सही सोसाइटी सही संस्कार न मिले तो वह किस तरह से समाज में हम लोगों को नीचा दिखाने को मजबूर कर देती है थोड़ी सी हमारी गलती हमारे बच्चों को किस तरह से हमसे दूर कर देती है।

Related Articles

Back to top button