आम मुद्दे

गौतमबुद्ध नगर के ग्राम सुत्याना कुलेसरा एवं हल्दौनी क्षेत्र के काफी संख्या में आये निवासियों ने माननीय सांसद डा. महेश शर्मा के नाम एक पत्र प्रेशित किया

गौतमबुध नगर, रफ्तार टुडे। संसदीय क्षेत्र गौतमबुद्ध नगर के ग्राम सुत्याना कुलेसरा एवं हल्दौनी क्षेत्र के काफी संख्या में आये निवासियों ने माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी के नाम एक पत्र प्रेशित करते हुए सांसद प्रतिनिधि श्री संजय बाली को सौंपा। वहां के निवासियों ने बिजली संबंधित प्रमुख समस्याओं के बारें में अवगत कराते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र में बिजली के कनेक्षन घरों में नही है जिससे हम लोगों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ता है। बहुत सारा हिस्सा ऐसा है जिसमें बिजली चल रही है परन्तु वहां पर ट्रांसफारमर कम क्षमता के लगे होने के कारण आये दिन वह खराब रहते है और कई दिनों तक ठीक भी नही होते। बार बार बिजली कटौती होती रहती है, जिससे हमारे बच्चों को पढ़ने लिखने में पेरषानी आती है।

बिजली न होने के कारण पानी की उपलब्धता में भी बाधाा आती है उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल ही मेरे द्वारा नौएडा पावर कारपोरेषन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेषक श्री सारनाथ गांगुली जी से वार्ता कर कालानीवासियों के समस्याओं के बारें में फोन पर चर्चा की और उनको बताया कि जिन ट्रांसफारमरों की क्षमता कम और षीघ्र ही बदला जाये और अधिक क्षमता वाले ट्रांसफारमर स्थापित कराये जाये जिससे वहां पर रह रहें निवासियों को बिजली की समस्या का समाधान हो सकें।
अधिकारियों ने भी कहा कि जल्द ही वहां का सर्वे कराकर उनकी समस्या का समाधान कराया जायेगा।

कुछ ऐसी समस्याएं हैं जिनको डूब क्षेत्र होने के कारण तत्काल नहीं कराया जा सकता। समस्या के तत्कालीन समाधान के लिए माननीय सांसद डा. महेश शर्मा ने एक पत्र द्वारा कुछ अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कराया जाये।

Related Articles

Back to top button