आम मुद्दे

रेयान इंटरनेशनल स्कूल की तानाशाही के खिलाफ मौन व्रत

ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। ग्रेटर नोएडा के बीटा-1 स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा सैकड़ों बच्चों के दाखिले एवं ट्यूशन फीस में 50% छूट देने के नाम पर की गई धोखाधड़ी, लूट, भ्रष्टाचार एवं शोषण के विरुद्ध लगातार करप्शन फ्री इंडिया संगठन आंदोलनरत है बुधवार को इसी क्रम में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं एवं बच्चों के अभिभावकों ने जिला मुख्यालय सूरजपुर के प्रांगण में मौन व्रत रखकर रेयान स्कूल एवं जिला प्रशासन की लापरवाही का विरोध जताया तथा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी भैरपाल सिंह तथा जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह को सौंपा।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौ. प्रवीण भारतीय ने बताया कि रियान इंटरनेशनल स्कूल ने सत्र 2022-23 में बच्चों को दाखिला एवं ट्यूशन फीस में 50% छूट देने के नाम पर धोखाधड़ी की। जिस धोखाधड़ी भ्रष्टाचार लूट एवं शोषण के विरुद्ध करप्शन फ्री इंडिया संगठन एवं अभिभावक लगातार जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह एवं जिलाधिकारी महोदय गौतम बुद्ध नगर से कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं‌। लेकिन गौतम बुद्ध नगर के जिला प्रशासनिक अधिकारी ठोस कदम उठाने से बच रहे हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि लगातार पिछले लंबे समय से स्कूल के प्रधानाचार्य के नेतृत्व में स्कूल के अध्यापक एवं प्रबंधक कमेटी बच्चों का विभिन्न तरीके से शोषण कर रहे हैं जिसकी बार-बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदेश महासचिव मा.दिनेश नागर ने। बताया कि बुधवार को इसके विरोध में जिला मुख्यालय के प्रांगण में करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले मौन व्रत रखकर विरोध जताया तथा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम भैरपाल सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह को सौपा तथा कहा कि यदि जल्द ही इस प्रकरण में कार्यवाही नही हुई तो करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक 3 अक्टूबर से भूख हड़ताल करेंगे। जिस पर एसडीएम तथा जिला विद्यालय निरीक्षक ने 15 दिन का समय मांगते हुए जांच कर स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान- एड दीपक शर्मा, बलराज हूंण, मा.दिनेश नागर, प्रेम प्रधान ,सत्येंद्र कपासिया, राकेश नागर, विपिन चौहान, कुलबीर भाटी,सुनील शर्मा, सत्येंद्र चौधरी, एड विजय शर्मा, शिव कुमार कसाना, सुंदर प्रजापति, रिंकी बैंसला, धर्मेंद्र भाटी, देवराज नागर, राहुल नंबरदार, मृदुल पचौरी, एड कपिल कसाना, किरणपाल, नीरज, सुभाष नेता,ईश्वर नागर आदि लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button