आम मुद्दे

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई जीत

बँदायु में विशाल धरना प्रदर्शन को देख सिटी मजिस्ट्रेट बदायू ने खुद आकर सौंपा जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा को बहाली आदेश

BSA के विरुद्ध DM स्तर से अपर प्रमुख सचिव को भेजी जाँच रिपोर्ट

नोएडा, रफ्तार टुडे। आप अवगत ही है कि सभी जनपदो की भांति जनपद बंदायु में भी 04 सितम्बर को 18 सूत्रीय मांगो हेतू जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देते हुए द्वेष पूर्ण एवं बदले की भावना से शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा को निलंबन कर अपमान करने का कार्य किया था।

      प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय डा दिनेश चंद्र शर्मा जी द्वारा शिक्षक के सम्मान के लिए जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा जी की बहाली एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग के लिए आज दिनाँक 20 सितम्बर को जनपद के सभी जनपदो के लगभग 15000 शिक्षकों द्वारा शिक्षक भवन पर विशाल धरना आयोजित किया गया था।

      डॉ दिनेश चंद्र शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में स्पष्ट संदेश दिया कि शिक्षक का किसी भी स्तर पर अपमान सहन नहीं किया जायेगा। शिक्षक सम्मान के लिए प्रत्येक स्तर पर संघर्ष किया जायेगा।
    शिक्षक सम्मान के रूप में जिला अध्यक्ष की बहाली एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही होने तक धरना निरंतर चलता रहेगा।

मांडलिक संघठन मंत्री श्री मेघराज भाटी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद गौतमबुधनगर में भी एक संघर्ष कर एक भृष्ट अधिकारी को जनपद गौतमबुधनगर से हटवाया था। इस जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी बंदायु से हटाकर ही मानेगे।

 संघ के विशाल धरने को देखते हुए जिला अधिकारी महोदय ने अपने एक प्रतिनिधि सिटी मजिस्ट्रेट महोदय को जिलाध्यक्ष की बहाली का आदेश लेकर धरने स्थल पर भेजा साथ ही सिटी मजिस्ट्रेटे महोदय ने अवगत कराया की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही कर आख्या शासन लखनऊ को भेज दी है। आशा है कार्यवाही जल्दी ही होगी।
       कार्यवाही सहित शिक्षक मांग पूरी नहीं होने पर 09 अक्टूबर को महा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर पुनः विशाल धरना दिया जायेगा।

इस अवसर परमेघराज भाटी,प्रवीण शर्मा, गजन भाटी, बलेराम नागर, कपिल नागर, रवि भाटी, सतीश नागर, सुरेश नागर,माला बजाज,सरिता यादव,वेदप्रकाश गौतम, मोहम्मद असलम, अमित निमेष, कुलदीप नागर, जगवीर शर्मा, रामगोपाल, समरेश रावल, मृदुला शुक्ला, प्रियंका तिवारी, दीपा जोशी,स्मिता सिंह, सतीश पीलवान, रामकुमार शर्मा, गजराज सिंह,राजन मालिक,आलेख नागर, अरविंद शर्मा,सुदर्शन शर्मा, प्रदीप आर्य, अतुल उपाध्याय, यशपाल नागर, रजनी यादव, दीवान सिंह, भागवत स्वरूप शर्मा, संजय शर्मा, मुनीश चौधरी, जगवीर भाटी, राजीव शर्मा, उदयचंद, रोदास सिंह, विनोद ठाकुर, वीरपाल सिंह, सन्नी सिंह उपस्थित रहे।
सफल धरने के सभी शिक्षक साथियों को हार्दिक बधाई।

Related Articles

Back to top button