आईआईएमटी कॉलेज समूह में फ्रेशर पार्टी का आगाज
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। शहर के नॉलेज पार्क स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में सोमवार से दो दिवसीय फ्रेशर पार्टी की शुरूआत हुई। कार्यक्रम के दौरान सेकेंड ईयर के छात्रों ने तिलक लगाकर नए छात्रों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में गौतम बुध नगर के एसीपी राम कृष्ण तिवारी और विशिष्ठ अतिथि के रूप में एसडीएम सदर अंकित कुमार ने भाग लिया। अतिथियों का स्वागत मूर्ति और शॉल ऊढाकर किया गया साथ ही भगवान बुद्ध की मूर्ति भेट स्वरूप दी गई। इस दौरान कॉलेज ऑफ इंजिनियरिंग, कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, कॉलेज ऑफ लॉ, कॉलेज ऑफ फार्मेंसी, कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक और कॉलेज ऑफ साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के छात्रों कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस मौके पर एसएसपी राम कृष्ण तिवारी ने छात्रों को संबोधित भी किया।
उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए अनुशासन और समय का पाबंद होना जरूरी है। कड़ी मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। छात्रों को अपने अधिकार और कर्तव्य के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। वहीं अंकित कुमार ने कहा कि छात्र भारत के भविष्य हैं। एक अच्छा शिक्षक एक राष्ट्र का निर्माण करता है। भारतीय संस्कृति में गुरू का बहुत बड़ा स्थान है। इसी के साथ ही कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ मस्ती भी करनी चाहिए क्योंकि पढ़ाई के तनाव को कम करने के लिए बहुत जरूरी है।
रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनः रेंपवॉक में रेनुका, आदित्य कुमार, आर्तिक मिश्रा, अनीश, उत्सव, पंजाबी डांस में हिमांशु, शिवांगी, गुजरात के डांडिया में खुशी व लकी, रंगोली में लकी कुमारी, खुशी, चहक, खुशी सोनी, शिवांगी, महेंदी में खुशी जयशिवानी सहित अनेक छात्रों ने भाग लिया। इसी के साथ ही कार्यक्रम के समापन से पहले एंटी रैगिंग कमेटी ने फस्ट ईयर के छात्रों के रैगिंग के प्रति जागरूक किया।