गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए की मेहनत लाई रंग
गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। लोकसभा चुनाव 2024 में गुलमोहर एन्क्लेव में रहने वाले लोगों को वोट डालने के लिए सोसायटी से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। यह सहूलियत आरडब्लूए के प्रयासों से सोसायटी के निवासियों को मिल सकी है। आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से सोसायटी में ही मतदान केंद्र बनाने के लिए पत्राचार किया था, जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सर्वे के बाद अपनी स्वीकृत दे दी है। इस स्वीकृति के बाद सोसायटी से मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद भी बढ़ गई है।
आरडब्लूए के सचिव एके जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी में लगभग 1395 वोट हैं। सोसायटी से दूर मतदान केंद्र स्थित होने के कारण सीनियर सिटीजन को मतदान करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या का दूर करने के उद्देश्य से मनवीर चौधरी ने आरडब्लूए की पूरी टीम से इस बारे में विचार विमर्श किया और जिला निर्वाचन अधिकारी को समस्या से अवगत कराते हुए सोसायटी में ही मतदान केन्द्र बनाने का निवेदन किया। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशपर एसडीएम सदर ने सोसायटी मैं सर्वे किया था। सर्वे रिपोर्ट मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी अपनी स्वीकृति देते हुए सोसायटी के कम्युनिटी हॉल व सिनीयर सिटीजन हॉल को आगामी चुनावों के लिये मतदान केंद्र बनाया है। इस बारे में मनवीर चौधरी ने कहा कि सोसायटी में ही मतदान केन्द्र बनने से यहां के निवासियों को मतदान करने कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा और सोसायटी से मतदान प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होगी। सोसायटी के सभी निवासियों ने भी आरडब्लूए और जिला निर्वाचन अधिकारी का आभार व्यक्त किया है।