ग्रेटर नोएडा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का वहां के निदेशक डां.अरुण राज एवं डां.पीयूष भट्ट जी के साथ निरीक्षण किया
ग्रेटर नोएडा, रफ्तार टुडे। डा.महेश शर्मा जी सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा भारतीय रेल के आधुनिकीकरण हेतु ₹85000 करोड़ से अधिक की लागत से कार्यान्वित की जाने वाली विभिन्न रेल परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से पार्टी के पदाधिकारी गणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ सम्मिलित हुये। इस उद्घाटन समारोह के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी स्थित न्यू बोड़ाकी जंक्शन में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का उद्घाटन करने पर माननीय सांसद जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम के क्रम में माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों द्वारा उद्घाटन किए गए ग्रेटर नोएडा स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का वहां के निदेशक डां. अरुण राज एवं डां. पीयूष भट्ट जी के साथ निरीक्षण किया। माननीय सांसद जी ने कहा जिस शोध एवं शिक्षा को समर्पित संस्थान की मैंने कल्पना की थी आज उसके वटवृक्ष बनने पर मन में अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है।
माननीय सांसद डा. महेश शर्मा जी ने ‘‘गांव चलो अभियान’’ के तहत नौरंगपुर, अटृा फतेहपुर, मुंझखेड़ा, कादलपुर, चपरगढ़, रिलखा डंगपुर, मिर्जापुर, निलौनी, रामपुर बंगर, भटृा-सक्का, मूतैना, दनकौर में भम्रण किया और वहां के ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद कर उनसे केन्द्र में एक बार पुनः पूर्ण बहुमत के साथ मोदी सरकार बनाने की अपील की।
‘‘गांव चलो अभियान’’ कार्यक्रम के दौरान सोनू वर्मा, सांसद प्रतिनिधि, ओमकार भाटी, सुखवीर सिंह, फतेह मोहम्मद खां, उमेश खां, सुशील शर्मा, हरपाल, अजीत अधाना, राजेन्द्र भाटी, पंकज कौशिक, कैलाश शर्मा, सुनिल पंडित, अमित नागर, हरिदत्त शर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें।