राजनीति
Trending

अतुल गर्ग बने गाजियाबाद से बीजेपी लोकसभा प्रत्याशी, गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए ने किया स्वागत

गाजियाबाद, रफ्तार टुडे। लोकसभा चुनाव 2024 में गाजियाबाद से अतुल गर्ग को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अतुल गर्ग को लोकसभा प्रत्याशी बनाये जाने के बाद मंगलवार को गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष मनवीर चौधरी के नेतृत्व में उनके आवास पहुंचकर उन्हें बुके भेंट किया। साथ ही गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार भी व्यक्त किया है। बता दें कि वर्तमान में अतुल गर्ग गाजियाबाद से विधायक भी हैं।

इस अवसर पर गुलमोहर एनक्लेव आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी ने कहा कि विधायक रहते हुए अतुल गर्ग ने गाजियाबाद के विकास के लिए बेहतरीन काम किया है। आमजन के लिए भी वह हमेशा उपलब्ध रहते हैं। इस मौके पर मनवीर चौधरी और उनकी टीम ने गुलमोहर एन्क्लेव से जुड़ी कुछ समस्याएं भी उनसे साझा की जिनके निस्तारण का अतुल गर्ग ने विश्वास दिलाया है। इस मौके पर अध्यक्ष मनवीर चौधरी, महासचिव ए के जैन, विनम्र जैन, सुरेंद्र सिंह राजपूत, गौरव बंसल, रविंद्र रिहानी आदि मौजूद रहे।

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button