राजनीति

सोशल मीडिया पर मेरठ से भाजपा लोकसभा उम्मीदवार छलका रामायण के ‘राम’ का दर्द, कहा-‘नहीं मिला सरकारी सम्मान’ केवल भाजपा में दिया असली हक

राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने अपना दर्द भी बंया किया है। अरुण ने बताया है कि उन्हें किसी भी सरकार ने सम्मानित नहीं किया

दिल्ली, रफ्तार टुडे। दूरदर्शन पर गोल्डन एज शो ‘रामायण’ की वापसी हुई। रामानंद सागर के मैथॉलॉजिकल शो की टीवी पर वापसी भी शानदार रही। लॉकडाउन के दौरान जमकर टीआरपी मिली। वहीं, शो की वजह से इसके एक्टर भी एक बार फिर चर्चा में लौट आए हैं। इस बीच राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल ने अपना दर्द भी बंया किया है। अरुण ने बताया है कि उन्हें किसी भी सरकार ने सम्मानित नहीं किया। 

ट्विटर पर चल रहे एक इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल पूछा गया, ‘आपका योगदान अभिनय जगत में कमाल है। खासकर रामायण में। लेकिन आपको रामायण के लिए भी किसी पुरस्कार से सम्मानित नहीं किया गया…?’ इस सवाल के जवाब में अरुण ने लिखा- ‘चाहे कोई राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार, मुझे आज तक किसी सरकार ने कोई सम्मान नहीं दिया है। मैं उत्तर प्रदेश से हूं, लेकिन उस सरकार ने भी मुझे आज तक कोई सम्मान नहीं दिया। और यहां तक कि मैं पचास साल से मुंबई में हूं, लेकिन महाराष्ट्र की सरकार ने भी कोई सम्मान नहीं दिया।’ 

इसके अलावा हाल ही में अरुण गोविल ट्विटर अकाउंट को लेकर भी चर्चा में रहे। उनके नाम से कई फ़र्जी अकाउंट बना दिए गए थे। हालांकि, उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपने ऑफ़िशियल अकाउंट के बारे में जानकारी दी थी। इस विषय पर उन्होंने लिखा- ‘मेरी बिटिया ने वर्ष 2011 में ट्विटर पर मेरा अकाउंट बना दिया था। लेकिन मैं एक्टिव था ही नहीं। रामायण के प्रसारण के बाद मित्रों और दर्शकों के आग्रह पर मैं इस माध्यम से जुड़ गया। फिर हमने सबसे पहले मेरे नाम से बने नकली अकाउंट्स को बंद करवाया। अब मैं इस मीडियम पर एक्टिव रहूंगा।’

Related Articles

Back to top button