Uncategorized
Trending

यहां ‘मुस्कान’ बिखेरने पहुंच गए सीनियर एंकर अनुराग, नेशनल न्यूज चैनल में दिखेंगे

यहां ‘मुस्कान’ बिखेरने पहुंच गए सीनियर एंकर अनुराग, नेशनल न्यूज चैनल में दिखेंगे

ग्रेटर नोएडा रफ़्तार टुडे। बड़ी खबर नेशनल न्यूज चैनल Zee मीडिया से आ रही है। सीनियर एंकर अनुराग मुस्कान (Anurag Muskaan) ने चैनल के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अनुराग को प्राइम टाइम स्लॉट (Prime Time Slot) देने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

टीवी न्यूज एंकर अनुराग मुस्कान (Anurag Muskaan) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, हालांकि बीच में वो टीवी स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया और यू-ट्यूब के जरिये अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं, वो अपने व्यंग्य के लिये भी सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हैं, आइये अनुराग के बारे में आपको बताते हैं।

रेडियो से शुरुआत

अनुराग के करियर की बात करें, तो उन्होने रेडियो से शुरुआत की थी, फिर साल 2003 से 2007 तक सहारा समय में बतौर न्यूज एंकर अपनी एंकरिंग को धार दी। इसके बाद अनुराग स्टार न्यूज (Star न्यूज़) आ गये, जहां साल 2011 तक रहे। 2012 अनुराग ने इंडिया टीवी का दामन थाम लिया। फिर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने जब इंडिया न्यूज की कमान सँभाली तो अनुराग उनके सबसे भरोसेमंद एंकर थे, दोनों प्राइम टाइम में साथ एंकरिंग करते थे, इसके बाद वो वापस एबीपी न्यूज आये, जहां पर कई अच्छे शो को होस्ट किए।

अनुराग मुस्कान (Anurag Muskaan) का जन्म 17 दिसंबर को यूपी के आगरा में हुआ, उनकी पत्नी का नाम सारिका अनुराग है, उनकी दो बेटियां है, जिसके साथ वो अकसर तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं, अनुराग का सोशल मीडिया हैंडल खूब पॉपुलर है, क्योंकि वो वहां खूब व्यंग्य पोस्ट करते हैं, जो देखते ही देखते वायरल हो जाता है।

अनुराग को व्यंग्य लिखने का बड़ा शौक है, उन्होने चौथा बंदर नाम से एक किताब भी लिखी है।

रफ्तार टुडे की तरफ़ से अनुराग मुस्कान को नई पारी के लिए ढेर सारी बधाई।

Related Articles

Back to top button