सी.बी.एस.ई द्वारा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित
13 मई, 2024 सी.बी.एस.ई द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए गए l अथक परिश्रम के उपरांत दिल्ली पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क- V के छात्रों ने सफलता का परचम लहराते हुए विद्यालय , अभिभावकों एवं माता-पिता को गौरवान्वित किया l
कक्षा 12वीं में आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज एवं कॉमर्स में प्रथम तीन स्थान पर प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र हैं
साइंस – कनिष्ठका बलवारिया 94.8
ह्यूमैनिटीज – आयुषी सिन्हा 97.4
कॉमर्स – अनुष्क अग्रवाल 93.6
कक्षा 12 वीं में
प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र हैं-
आयुषी सिन्हा – 97.4
कनिष्ठका बलवारिया- 94.8
अनुष्क अग्रवाल -93.6
ख्याति मित्तल- 93.4
सोयल त्यागी – 93.2
कक्षा 12 वीं में बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या* *- 17
90% से अधिक प्राप्तांक वाले छात्रों की संख्या- 7
75% से अधिक प्राप्तांक वाले छात्रों की संख्या*17
कक्षा 10 वीं में
प्रथम पाँच स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र हैं-
अर्पिता सक्सेना – 99.2
नायिसा पुरी- 99
भवननिश अहूजा- 98.8
कृष गोयल- 98.2
सत्यम झा- 98.2
राज्यवर्धन सिंह राजपूत- 98
कक्षा 10 वीं में बोर्ड परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या* *- 145
90% से अधिक प्राप्तांक वाले छात्रों की संख्या- 93
75% से अधिक प्राप्तांक वाले छात्रों की संख्या- 143
दिल्ली पब्लिक स्कूल नॉलेज पार्क- V के स्कूल प्रबंधन, प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों द्वारा मेधावी छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l विद्यालय की मेधावी छात्रा अर्पिता सक्सेना ने
सी.बी.एस.ई.बोर्ड की परीक्षा में अर्पिता सक्सेना ने 99.2 % अंक लाकर विद्यालय एवं समस्त अध्यापकों का सिर गर्व से ऊँचा किया।