सीएनजी भरवाने के विवाद में युवक की हत्याः दबंगों ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर मार डाला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। सेंट्रल नोएडा में कार सवार युवक की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इन लोगों के बीच गाड़ी में सीएनजी भरवाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इसके बाद दबंगों ने सीएनजी पंप से निकलते ही युवक की गाड़ी को रास्ते में रोक लिया और लाठी डंडों से वार करके युवक को लहूलुहान कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों युवक को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, सोमवार शाम को गाजियाबाद के रसतल का रहने वाला अमन कसाना अपने बच्चे के साथ अपनी बुआ के यहां खेड़ा चौगानपुर से गाजियाबाद के लिए जा रहा था। वह खेड़ा चौगानपुर के सीएनजी पम्प पर अपनी गाड़ी आई-10 में सीएजी भरवाने लगा। तभी एक कार सवार कुछ लोग भी आ गए और वह अपनी गाड़ी उसी लाइन में आगे लगाने लगे। सीएनजी पंप की लाइन में लगने को लेकर दोनों लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया, बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि आपस में गाली गलौज भी हो गई। उसके बाद कार सवार दबंग देख लेने की धमकी देकर चले गए।
रास्ते में रोक कर लाठी डंडों से किया हमला
सीएनजी भरवाने के बाद अमन जब जाने लगा तो रास्ते में कार सवारों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया। कुछ अन्य लोगों को भी बुला लिया। गाड़ी से बाहर निकाल कर युवक के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान लाठी डंडों से वार करके उसको लहू लुहान कर दिया। मरणासन्न हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया।
सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हिरदेश कुमार ने बताया कि थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के अंतर्गत सीएनजी पंप, खेड़ा चौगानपुर पर अमन पुत्र राम कुमार अपनी कार में सीएनजी भरवाने के लिए आए थे। तभी उनका लाइन में लगने को लेकर अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय से विवाद हो गया, जिस पर अजय उर्फ अज्जू ने अपने मित्र अंकुश और ऋषभ के साथ मिलकर सीएनजी पंप के बाहर अमन के सिर पर डंडे से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमन को घायल अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।
दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने अजय उर्फ अज्जू पुत्र संजय निवासी खैरपुर गुर्जर और उसके साथी ऋषभ पुत्र दिनेश निवासी खेड़ा चौगानपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी अजय की कार को कब्जे में लेते हुए उसमें से आलाकत्ल डंडा जिसपर ब्लड लगा हुआ है, बरामद किया गया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गयी। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा।