Uncategorized

नोएडा : बीएमडब्ल्यू चालक ने तेज रफ्तार से ई रिक्शा को रौंदा, मेट्रो हॉस्पिटल की नर्स समेत दो की मौत, तीन घायल

नोएडा, रफ़्तार टुडे। सिटी सेंटर से सेक्टर 12- 22 की तरफ जा रही एक बीएमडब्ल्यू कार चालक ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी और उसे रौंदते हुए निकल गया। उस समय ई-रिक्शा पर पांच लोग सवार थे जिनमें से दो की मृत्यु हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। बीएमडब्ल्यू कार चालक व उसके साथी को हिरासत में ले लिया गया है। यह घटना गुरुवार सुबह 6:00 बजे की है। मरने वालों में मेट्रो हॉस्पिटल की एक नर्स भी थी।

पुलिस मीडिया सेल के अनुसार थाना सेक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत सुबह करीब 6ः00 बजे के आसपास एक ई रिक्शा यूपी 16 जेटी 4052 जिसमें ड्राइवर समेत कुल पांच लोग सवार थे। सिटी सेंटर से 12-22 की तरफ जा रहा था। सुमित्रा हॉस्पिटल के सामने एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू एचआर 26 ईबी 7770 ने पीछे से ई रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा तीन लोग घायल अवस्था में हैं जिन्हें उपचार हेतु निजी अस्पताल सेक्टर 110 भर्ती कराया गया है।

बीएमडब्ल्यू एचआर 26 ईबी 7770 पर सवार व्यक्ति तुषार पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी बी-62 सेक्टर 41 थाना सेक्टर 39 नोएडा, आदि पुत्र संदीप बत्रा निवासी बी -39 सेक्टर 41 थाना सेक्टर 39 नोएडा को हिरासत में लिया गया है। एक व्यक्ति अमन सिसौदिया पुत्र अजय सिसौदिया निवासी ए -93, सेक्टर 41, थाना सेक्टर 39, नोएडा मौके से फरार हो गया है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button