Noida News: लेट पेमेंट फीस के मुद्दे पर चौथे सप्ताह भी निवासियों का विरोध प्रदर्शन जारी
लेट पेमेंट फीस के मुद्दे पर चौथे सप्ताह भी निवासियों का विरोध प्रदर्शन जारी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट, रफ़्तार टुडे। आज फिर से पंचशील ग्रीन्स 2 निवासियों ने बिल्डर द्वारा लगाए अवैध एल पी एफ( लेट पेमेंट फीस)के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समस्त निवासियों का यह कहना है कि बिल्डर ने एक तो सर्विस सही से नहीं दी उपर से मेंटेनेंस के पैसे भी लोगों से समय-समय पर वसूलता रहा है। रेजिडेंट का यह मानना है कि बिल्डर द्वारा ना कभी बातचीत करने की कोशिश की जाती है ना ही वह कभी मीटिंग करता है, आखिर जो समस्याएं हैं उसके निदान के लिए बैठक तो करनी चाहिए। परंतु सालों साल बीत जाते हैं, पंचशील ग्रुप में किसी के पास कोई अथॉरिटी नहीं है सिवाय इसके डायरेक्टर अनुज चौधरी के और वह कभी मीटिंग करना नहीं चाहते हैं।
सोसाइटी में न ही क्लब फंक्शनल है, ना बच्चों के खेलने के लिए जगह है, न ही सिक्योरिटी सही से होती है, ढंग से साफ सफाई नहीं होती है, किसी भी सर्विस के लिए मेंटेनेंस से समाधान नहीं निकल पाता है, गर्मी आते ही लाइट कटने की समस्या बढ़ गई जाती है और सालों से यही सब समस्या है।
अतः सभी निवासी का एक स्वर में अब यही मत है कि जब तक लेट पेमेंट फी नहीं हटेगा, बिल्डर बातचीत करने नहीं आएगा उनका प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा और अगर स्थिति और खराब हुई तो एक मेंटेनेंस रोकने का आखिरी विकल्प बचा हुआ है।