ताजातरीन

7 जून को अखिल भारतीय महापौर एवं आरडब्लूएस का शिखर सम्मेलन

गाजियाबाद, रफ़्तार टुडे। अखिल भारतीय महापौर एवं आर डब्लू एस का शिखर सम्मेलन 7 जून को ग्रेटर नोएडा के इंडो एक्सपो सेंटर में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कोरवा-यूपी के मुख्य संरक्षक और फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद के चैयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने दी। शिखर सम्मेलन का उद्घाटन आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर करेंगे।


रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कोरवा-यूपी के अध्यक्ष डॉ पवन कौशिक ने बताया कि शुक्रवार 7 जून को ग्रेटर नोएडा के इंडो एक्सपो सेंटर में आयोजित सम्मेलन में विभिन्न भागों के 15 मेयर और आयुक्त शामिल होंगे। यह शिखर सम्मेलन कोरवा-यूपी और फ्लैट ओनर फेडरेशन गाजियाबाद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में आंध्र प्रदेश सरकार के सलाहकार राजन छिब्बर शामिल होंगे।

कोरवा-यूपी के मुख्य सलाहकार डॉ आर के आर्या ने बताया के इस सम्मेलन में दो सत्र होंगे। दोपहर से पहले वाले सत्र में “भू-जल दोहन” पर चर्चा की जाएगी और दोपहर के बाद वाले सेशन में “कूड़ा निस्तारण” पर चर्चा की जाएगी। पहले सत्र की अध्यक्षता इटानगर के मेयर तामे पहसंग और दूसरे सत्र की अध्यक्षता हल्द्वानी के मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रोटेला करेंगे।

इस अवसर पर एम.एल. वर्मा, मुलेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ आर. पी. शर्मा सी.एम. वेद, कुलदीप शर्मा, रामवतार पचौरी, जी एस सिद्धू, सुभाष शर्मा, सुधीर सिंह, पुनीत गुप्ता और सविता शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button