नोएडा, रफ़्तार टुडे। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में संपत्तियों की आवंटन दरें 5 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। दोनों प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में इसका प्रस्ताव आएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक 15 और नोएडा की 16 जून को होनी प्रस्तावित है। इसके अलावा बैठक में कई और योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद हैं।
पिछली बार कितने रेट बढ़े
नोएडा प्राधिकरण के सभी विभागों ने बोर्ड बैठक को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड बैठक के एजेंडे तैयार करने को लेकर शनिवार को भी प्राधिकरण का दफ्तर खुलेगा। आम लोगों से जुड़ा मामला आवंटन दरों को लेकर होगा। नोएडा प्राधिकरण संपत्तियों की आवंटन दरें बढ़ाने की तैयारी में है। आवासीय संपत्तियों की आवंटन दरें पांच-सात प्रतिशत तक महंगी की जा सकती हैं। पिछले साल 10 प्रतिशत तक आवासीय संपत्ति की दरें बढ़ाई गईं थीं।
6,920 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ
नोएडा प्राधिकरण का वर्ष 2024-2025 का बजट भी पास होगा। यह 7000 करोड़ के आसपास हो सकता है। इसमें से करीब 1100 करोड़ रुपये सिविल के कामकाज पर खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण बीते दो महीने में करीब 200 करोड़ रुपये अलग-अलग काम पर खर्च कर चुका है। पिछले वर्ष 2023-24 में 6920 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया था।
किस पर कितने रुपये का बजट पास होगा?
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि इस बार सिविल यानि विकास कार्य पर करीब 1000 करोड़, उद्यान पर 100 करोड़, इलेक्ट्रिकल एंड मैनटेनेंस पर 300 करोड़, जल पर 150 करोड़ रुपये का बजट तय जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा लैंड बैंक के लिए 1500 करोड़ और दादरी-बुलंदशहर की जमीन पर बनने वाले नए नोएडा के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। वहां जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। नोएडा में विकसित की जा रही इंडस्ट्री के लिए आपसी सहमति के आधार पर किसानों को राशि दी जानी है। बजट में इसका प्रावधान किया जा रहा है !!