शिक्षा

इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने पर्यावरण संरक्षण हेतु उठाये महत्वपूर्ण कदम 

ग्रेटर नोएडा रफ्तार टुडे। इनर व्हील क्लब ऑफ़ नवीन ग्रेटर नॉएडा ने सालाना चेयरमैन ऑफिसियल विजिट पर प्लास्टिक वेस्ट रीसायकल द्वारा बनी चीज़ों की लगाई प्रदर्शनी। पूरा वर्ष क्लब सदस्यों ने मिलकर प्लास्टिक के बहिष्कार के लिया लोगों को जागरूक किया और वहीँ लगभग १४०० किलो  इ वेस्ट एवं प्लास्टिक वेस्ट एकत्रित किया। यह सामन नमो इ वेस्ट मैनेजमेंट संसथान में जमा करवाया एवं रीसाइकल्ड फर्नीचर, पेन स्टैंड, गमले इत्यादि बनवाये! डिस्ट्रिक्ट ३०१ चेयरमैन डॉ उर्वशी मित्तल जी ने क्लब के प्रयासों को सराहा एवं क्लब प्रधान अनीता सिंगला को उनकी उच्तर सोच एवं कार्यों के लिए बधाई दी।

वही क्लब ने एक जरुरत मंद महिला को सलाई मशीन, स्कूल छात्रा को कंप्यूटर टैब , स्कूल के छात्रों को स्टेशनरी भी बांटी! क्लब ने प्लास्टिक त्यागने के लिए होटल के स्टाफ को २० स्टील फ्लास्क भी भेंट करी। इसके उपरान्त चेयरमैन के समक्ष सालाना क्लब रिपोर्ट सेक्रेटरी शैली  गर्ग द्वारा प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट ३०१ से दीपा गोयल जी, माला ऋषि जी, दिल्ली क्लब से अनीता जैन जी उपस्थित रहे ।

क्लब के श्रेष्ठ  कार्यों में संतोष गुप्ता,डॉ नेहा आनंद, डॉ मधुशी वर्मा, डॉ अदिति, मोनिका दुआ, उमा गोयल , मधु अग्रवाल , सुनीता गर्ग, पायल त्यागी, स्वाति बंसल, प्रतिभा आदि का योगदान सराहनीये रहा ! प्रधान अनीता सिंगला जी ने बताया इस वर्ष २०२३-२४ में डिस्ट्रिक्ट ३०१ चेयरमैन डॉ उर्वशी मित्तल जी ने इस बार प्लास्टिक त्यागने का बीड़ा उठाया है!

Related Articles

Back to top button