ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट अपने पैतृक गांव वैदपुरा पहुंचे। उन्होंने अपने पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान गांव के लोग भी मौजूद रहे।
सचिन पायलट ने कहा कि स्वर्गीय राजेश पायलट गरीब, मजदूर, शोषित और किसानों के हकों के लिए लड़ते थे। ग्रामीणों के जीवन स्तर को उठाने के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते थे। बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी। इनके हकों के लिए वह संसद में जोरदार तरीके से आवाज उठाते थे। उनकी सड़क दुर्घटना में असमय मौत से गरीव, किसान, मजदूर व शोषितों की जोरदार तरीके से आवाज उठाने नहीं रहा। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी जानी। सरकार के समक्ष उन्हें उठाकर समाधान का भरोसा दिया।
नोएडा महानगर के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार तंवर, वरिष्ठ नेता अजय चौधरी, बबली नागर, लोक कलाकार ब्रहमपाल नागर, फिरे सिंह नागर, रिजवान चौधरी, अशोक पंडित, हरेंद्र शर्मा, जितेंद्र चौधरी, शाहिद सिद्दकी, सचिन तंवर, रोहित नागर, संदीप सिंह, महीपाल सिंह विधुड़ी आदि भी मौजूद रहे।