ताजातरीनप्रदेशराजनीति

Uttrakhand News: कैंची धाम को लेकर केंद्र का बड़ा फैसला, CM धामी ने रखा था प्रस्ताव

नैनीताल, रफ़्तार टुडे। कैंची धाम को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने नैनीताल जिले की तहसील कोश्याकुटोली का नाम बदलकर परगना श्री कैंची धाम करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बाबा नीब करौली महाराज (Baba Neeb Karauli Maharaj) के भक्तों और क्षेत्रीयी लोगों ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।

सीएम धामी ने पिछले साल कैंची धाम मंदिर के स्थापना दिवस (15 जून) समारोह के मौके पर कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंची धाम (Kainchi Dham) करने की घोषणा की थी। उत्तराखंड सरकार की तरफ से भेजे गए तहसील का नाम बदलने के इस प्रस्ताव को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है।

नाम बदलने से नीम करोरी बाबा के भक्तों में खुशी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार कैंची धाम में आने वाले भक्तों के लिए जरूरी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि कैंची धाम एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थस्थल है। इसे नीम करौली बाबा के आश्रम के नाम से दुनियाभर में जाना जाता है। कैंची धाम के नीम करौली बाबा के भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यहां बड़ी संख्या में भक्तों के साथ पर्यटक भी आते हैं।

जोशीमठ का भी बदल गया नाम

इसके साथ ही केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ (Joshimath) का नाम भी बदला है। अब जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ हो गया है। उत्तराखंड सरकार ने स्थानीय लोगों की लंबे समय से की जा रही मांग के बाद बीते साल यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा था।

Related Articles

Back to top button