शिक्षाताजातरीनदेशस्वास्थ्य

Noida स्टेडियम में भाजपा सांसद महेश शर्मा ने शहरवासियों के साथ किया योग, कहा-सुखी और श्रेष्ठ जीवन सुनिश्चित करता है, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया दिल्ली में योग

Delh NCR, रफ़्तार टुडे। पूरे देश में विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू में योगाभ्यास किया। वहीं, सीएम योगी ने लखनऊ में अधिकारियों और मंत्रियों के साथ योग किया। पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक योगी के मंत्री अलग-अलग जिले में पहुंचकर अधिकारियों और आम लोगों के साथ योग किया है। इसी कड़ी में नोएडा में जगह-जगह योगाभ्यास किया गया। हालांकि भाजपा राष्टीय अध्यक्ष व वर्तमान केंद्रीय स्वास्थ मंत्री JP नड्डा का नोएडा आने का प्रोग्राम था लेकिन अत्यंत व्यस्तता के चलते वह नहीं आ पाए। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर message दिया है।

सांसद महेश शर्मा के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने किया योग
नोएडा स्टेडियम में सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था की गई थी। वहीं, शहर में भारी पुलिस बल तैनात किए गए हैं। योग हमारे शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक तीनों आयामों को संतुलन व स्वास्थ्य प्रदान कर सुखी और श्रेष्ठ जीवन सुनिश्चित करता है। मैं इस अवसर पर समस्त देशवासियों से योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की अपील करता हूँ। आप सभी को 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

योग का वैश्विक प्रसार गौरव की बात
योगाभ्यास के बाद जेपी नड्डा ने X पोस्ट पर लिखा है कि ‘आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, दिल्ली में हमारे योगप्रेमी भाई-बहनों के साथ योग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया था। जिसे विश्व भर के देशों ने स्वीकृति प्रदान कर अपनाया है।

Related Articles

Back to top button