Greater Noida News: विजय सेल्स द्वारा ग्राहकों के साथ शोषण के विरोध करप्शन फ्री इंडिया का जोरदार प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे- ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट स्थित इलेक्ट्रिक स्टोर विजय सेल्स द्वारा ग्राहकों के साथ लगातार किए जा रहे शोषण के खिलाफ रविवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोर कमेटी सदस्य मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में स्टोर के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के अल्फा वन कमर्शियल बेल्ट स्थित इलेक्ट्रिक स्टोर विजय सेल्स एसी, फ्रिज, वाशिंग मशीन आदि समान बेचता है जिससे बीटा वन निवासी नरेंद्र कपासिया ने एसी खरीदा था जो कुछ समय बाद ही काम करना बंद कर दिया जिसकी शिकायत ग्राहक द्वारा लगभग डेढ़ महीने पूर्व ईमेल,कस्टमर केयर और स्टोर पर जाकर दर्ज कराई गई थी लेकिन ग्राहक का एसी आज तक ठीक नही हुआ।
ग्राहक द्वारा इतनी भीषण गर्मी में दर्जनों चक्कर लगाने के बाद स्टोर के कर्मचारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार से शोषण तरह अभद्रता की जाती रही। वही दूसरे ग्राहक संजीव वर्मा द्वारा 10 दिन पूर्व एसी खरीदा जो लगने के 2 दिन बाद ही काम करना बंद कर दिया। चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि आज ऐसी ही समस्याओं के प्रकरण में प्रदर्शन के दौरान दर्जनों लोगों की शिकायत मिली जिन्होंने बताया की विजय सेल्स द्वारा बेचा जा रहा सामान बहुत घटिया किस्म का है। आंदोलन के दौरान संबंधित थाने की पुलिस द्वारा मध्यस्थता के दौरान स्टोर मैनेजर के द्वारा यह आश्वासन दिया गया की आज शाम तक खराब इलेक्ट्रिक समान को बदला जाएगा तथा कुछ को ठीक कराया जाएगा।
इस दौरान मास्टर दिनेश नागर, बलराज हुन, राकेश नागर, गौरव भाटी, राम नागर, सूबेदार बालेश्वर नागर, टीटू भाटी, पिंटू मास्टर, सतेंद्र कपासिया , योगेंद्र मावी, रकम सिंह राठी, गगन प्रकाश, मानवेंद्र तथा एडवोकेट देवेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।