फिरोजपुर झिरकाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खाद की किल्लत लेकर हंगामा करते किसान।
- मौके पर पंहुचे कृषि विभाग के अधिकारी, खाद मिलने के आश्वासन पर किसान हुए शांत
मेवात जिले में खाद की किल्लत है। ऐसे में बीज खाद बेचने वाले दुकानदार खाद को अपने गोदामों में भरकर कालाबाजारी करने में लगे हुए है। शनिवार को पिनगवां कस्बे में दुकान से खाद नहीं मिलने से क्षुब्ध किसानों ने एक दुकानदार के गोदाम पर खाद को चोरी छिपे बेचने की वीडियो बना ली और हंगामा शुरू कर दिया। जिला उपायुक्त तक मामले की सूचना पंहुची तो मौके पर कृषि विभाग के एसडीओ भगवान दास गौतम व खंड कृषि अधिकारी अभयराम ने किसानों को समझाकर सरकारी दाम पर खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। कुछ देर बाद किसानों को सरकारी दाम पर खाद मिलना शुरू हो गया।
किसानों ने बताया कि कस्बे में खाद बीज के दुकानदार कालाबाजारी करने में लगे हैं। पिछले कई दिनों से वो खाद के लिए दुकानों पर चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल रहा। दुकानदार सरकारी दाम से अधिक दाम वसूल रहे हैं।