Dadri News: MLC श्री श्रीचंद शर्मा के प्रयासों से रूपवास बाइपास पर कार्य प्रगति से चलता हुआ है, जनता बोली ऐसा विधायक को हमारा
न्यूज़ पोर्टल रफ़्तार टुडे ने अभी पिछले सप्ताह दादरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की प्रमुख समस्या को विधायक श्रीचन्द शर्मा द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO एनजी रविकुमार से मिलकर तिलपता कंटेनर डिपो से रूपवास होते हुए दादरी बाईपास को अविलंब ठीक कराने के विषय को प्रमुखता से छापा था।
दादरी, रफ़्तार टूडे। आपके न्यूज़ पोर्टल रफ़्तार टुडे ने अभी पिछले सप्ताह दादरी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की प्रमुख समस्या को विधायक श्रीचन्द शर्मा द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO एनजी रविकुमार से मिलकर तिलपता कंटेनर डिपो से रूपवास होते हुए दादरी बाईपास को अविलंब ठीक कराने के विषय को प्रमुखता से छापा था।
क्या है मामला?
एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने 130 मीटर रोड से दादरी बाईपास को जोड़ने के लिए तत्काल काम शुरू कराए जाने एवं तिलपता कंटेनर डिपो से रूपवास होते हुए दादरी बाईपास को अविलंब ठीक कराने को कहा गया था। विधायक श्रीचंद शर्मा ने कहा कि दादरी के क्षेत्रवासियों को ग्रेटर नोएडा जाने के लिए पर्याप्त कनेक्टिविटी नहीं है।
जीटी रोड से ग्रेटर नोएडा को कनेक्टेड एक मात्र विकल्प रूपवास बाईपास है। दादरी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा, नोएडा व्यापार, रोज़गार हेतु रूपवास बाईपास का उपयोग करते है। जिसपर कई बार तिलपता में जाम की समस्या बनी रहती है। विकल्प के रूप में नोएडा ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाले 130 मीटर रोड से दादरी बाईपास को जोड़ने के लिए तत्काल काम शुरू किया जाए तथा तिलपता कंटेनर डिपो से रूपवास होते हुए दादरी बाईपास को अविलंब ठीक कराए जाने का प्रस्ताव रखा था। जिसपर प्राधिकरण ने तत्परता से कार्य करते हुए गड्डे भरवाने का कार्य किया है।
इससे दादरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रेटर नोएडा फेज 2 के अन्तर्गत आने वाले गाँव के लाखों लोगों को सहूलियत मिलेगी। इससे आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफ़ी खुश है और तत्परता से कार्य कराए जाने के लिए विधायक श्रीचंद शर्मा एवं प्राधिकरण के सीईओ का आभार प्रकट कर रहे है।