Noida International Airport, रफ़्तार टुडे। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इसी साल के अंत तक फ्लाइट शुरू होने वाले थीं। मगर, कंस्ट्रक्शन में देरी के चलते अब नई तारीख सामने आई है। (Noida International Airport) से उड़ने का सपना अभी पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है. साल 2024 के अंत तक नोएडा एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करने की कोशिश की जा रही थी. अब कंस्ट्रक्शन में हो रही देरी की वजह से फ्लाइट अप्रैल, 2025 से शुरू होने की उम्मीद है, अगली साल दिवाली तक तैयार हो जाएगा एयरपोर्ट, 2025 में अक्टूबर महीने में बनकर तैयार हो जाएगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, एयरपोर्ट ने सोमवार को कहा कि फिलहाल रनवे, पैसेंजर टर्मिनल और कंट्रोल टावर पर काम जारी है. अगले कुछ हफ्ते एयरपोर्ट के काम के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
अब अप्रैल, 2025 तक करना होगा इंतजार नोएडा एयरपोर्ट ने बयान जारी करते हुए कहा कि कंस्ट्रक्शन में हुई देरी की वजह से अब इस साल एयरपोर्ट के ऑपरेशंस शुरू नहीं हो पाएंगे। इसके लिए अब लोगों को अप्रैल, 2025 तक का इंतजार करना होगा. हम अपने इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टर (EPC Contractor) टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Tata Projects) और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ काम में तेजी लाने के लिए प्रयासरत हैं. हमारी कोशिश है कि कंस्ट्रक्शन में तेजी लाकर जल्द से जल्द ऑपरेशंस शुरू करना चाहते हैं।
जेवर में 1334 हेक्टेयर इलाके में बनया जा रहा एयरपोर्ट ने ग्राउंड हैंडलिंग, कॉमर्शियल एरिया के ऑपरेशन और मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट भी जारी कर दिए हैं. पहले चरण में एयरपोर्ट 1.2 करोड़ पैसेंजर और 96400 फ्लाइट हर साल मैनेज कर सकेगा. इस एयरपोर्ट से रोजाना करीब 65 फ्लाइट उड़ान भरने की उम्मीद है. नोएडा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर में लगभग 1334 हेक्टेयर इलाके में बन रहा है. यह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से 72 किमी, नोएडा से 52 किमी और आगरा से 130 किमी दूर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने नवंबर, 2021 में नोएडा एयरपोर्ट का फाउंडेशन स्टोन रखा था।
ज्यूरिख एयरपोर्ट के मॉडल पर बन रहा नोएडा एयरपोर्ट नोएडा एयरपोर्ट को स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट (Zurich Airport) के मॉडल पर बनाया जा रहा है। इसे ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी (Zurich Airport International AG) द्वारा बनाया जा रहा है। ज्यूरिख एयरपोर्ट इस समय पूरी दुनिया में 10 एयरपोर्ट मैनेज करता है। साल 1999 में इसकी बेंगलुरु एयरपोर्ट में 17 फीसदी हिस्सेदारी थी। इंडिगो एयरलाइन नोएडा एयरपोर्ट की लॉन्च कैरियर बन चुकी है।