नई दिल्ली16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में गत्ते की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के दौरान फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ, जिसकी चपेट में आने से फायर लीडिंग ऑफिसर समेत चार दमकलकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सरगंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया शनिवार सुबह करीब सवा सात बजे नरेला इंडस्ट्रियल एरिया सीआईएसएफ कैंप के सामने एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली। तीन दर्जन फायर टेंडरों की मदद से दोपहर करीब पौने दो बजे आग पर काबू पाया गया। घायलों में लीडिंग फायर ऑफिसर हवलदार ब्रह्म, फायर ऑपरेटर मंजित, प्रवीण, बिजेंद्र हैं। ब्रह्म के पैर में गंभीर चोट आई है, जबकि अन्य तीन आग की चपेट में आकर झुलसे हैं।
करीब 350 गज की इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में पेपर और गत्ता मौजूद होने से आग तेजी से फैली थी। बैसमेंट समेत दो मंजिला फैक्ट्री में ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी थी। जो ऊपर तक फैल गई। दमकल विभाग के अधिकारी के मुताबिक सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
जब दमकल कर्मी अंदर पहुंचकर आग पर काबू पा रहे थे, तभी अचानक से एक जोरदार धमाका हुआ। जिससे तीन दमकलकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। धमाके में इमारत का कुछ हिस्सा भी गिर गया। जिसकी चपेट में आने से एक दमकल कर्मी की टांग में गंभीर चोट आई।