Noida Lucknow Expressway News: नोएडा से लखनऊ बस 4 घंटे में!, एकसाथ बन रहे 2 एक्सप्रेसवे, नोएडा से लखनऊ अभी लगते हैं 7 घंटे, 70KM घट जाएगी दूरी
नोएडा से लखनऊ तक यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते जाने में करीब 7 घंटे का समय लगता है। अगर आप नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ एक्सप्रेसवे के जरिये ट्रैवल टाइम देखें तो यह करीब आधा हो जाएगा। नए एक्सप्रेसवे से महज 3.20 घंटे में नोएडा से कानपुर पहुंच सकेंगे, जबकि कानपुर से लखनऊ तक जाने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगेगा। इस तरह, नोएडा से लखनऊ तक महज 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।
New Expressway in UP, Raftar Today। नोएडा और गाजियाबाद को लखनऊ और कानपुर से जोड़ने के लिए 2 और एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। इसके तैयार हो जाने से न सिर्फ दूरी घट जाएगी, बल्कि ट्रैवल में लगने वाला समय भी करीब-करीब आधा हो नाएगा। नोएडा को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है, पहले ही यूपी में एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा चुका है और अब इस कड़ी में 2 और नए एक्सप्रेसवे जुड़ने वाले हैं।
इन दोनों एक्सप्रेसवे के तैयार हो जाने के बाद नोएडा से लखनऊ जाने में लगने वाला समय अमूमन आधा हो जाएगा साथ ही दूरी भी 70 किलोमीटर से ज्यादा कम हो जाएगी। इसके लिए यूपी सरकार और एनएचएआई एक नहीं, बल्कि 2- 2 एक्सप्रेसवे बना रहे हैं, जिसका फायदा लखनऊ क्रे साथ कानपुर आने-जाने वालों को भी मिलेगा।
NHAI ने गाजियाबाद-नोएडा से कानपुर तक एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर ली है। दूसरी ओर, कानपुर से लखनऊ के बीच भी एक एक्सप्रेसवे बन रहा है। इन दोनों एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद नोएडा से लखनऊ तक जाने के 2 रास्ते होंगे। एक तो मौजूदा यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे और दूसरा नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ तक का एक्सप्रेसवे।
कितना लंबा है दोनों एक्सप्रेसवे नोएडा और कानपुर के बीच 380 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे (Noida-Kanpur Expressway) बन रहा है। यह एक्सप्रेसवे 2026 तक तैयार हो जाएगा, एनएचएआई ने इसके लिए 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण का काम भी पूरा कर लिया है। इसकी डिटेल रिपोर्ट सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजा जा चुका है। दूसरी ओर, लखनऊ से कानपुर के बीच 63 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बन रहा है, जो 2025 की शुरुआत तक तैयार हो जाएगा।
नोएडा से कानपुर के बीच 380 किलोमीटर और कानपुर से लखनऊ के बीच 63 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे पार करने में कुल 443 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। नोएडा से लखनऊ की मौजूदा दूरी यमुना और आगरा ‘क्सप्रेसवे से करीब 511 किलोमीटर पड़ती है। ईस तरह न एक्सप्रेसवे के बन जाने से यह दूरी भी करीब 70 किलोमीटर कम हो जाएगी।
नोएडा से लखनऊ तक यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते जाने में करीब 7 घंटे का समय लगता है। अगर आप नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ एक्सप्रेसवे के जरिये ट्रैवल टाइम देखें तो यह करीब आधा हो जाएगा। नए एक्सप्रेसवे से महज 3.20 घंटे में नोएडा से कानपुर पहुंच सकेंगे, जबकि कानपुर से लखनऊ तक जाने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगेगा। इस तरह, नोएडा से लखनऊ तक महज 4 घंटे में पहुंचा जा सकेगा।