देशप्रदेश

In the Corona era, due to the motivation of Vivek Bindra, new energy was infused among entrepreneurs-professionals | कोरोना काल में विवेक बिंद्रा के मोटिवेशन से उद्यमियों-प्रोफेशनल्स में हुआ नई ऊर्जा का संचार

गुड़गांव7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
वेबिनार में उद्यमियों-प्रोफेशनल्स में नई ऊर्जा का संचार किया। - Dainik Bhaskar

वेबिनार में उद्यमियों-प्रोफेशनल्स में नई ऊर्जा का संचार किया।

  • ‘पीक परफॉर्मेंस एंड प्रोडेक्टिविटी’ विषयक वेबिनार में एकसाथ सबसे ज्यादा लोगों के साथ जुड़ने का बनाया रिकॉर्ड

वैसे तो कोरोना विपदा ने समाज के हर वर्ग के लोगों को प्रभावित किया परंतु, खासकर इस दीर्घकालीक संकट से व्यावसायिक-आर्थिक गतिविधियों से जुड़े लोगों की परेशानियां कई स्तर पर बढ़ी। संकट के इस काल में विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय साझा करने वाले जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा द्वारा आयोजित वेबिनारों ने उद्यमियों-प्रोफेशनल्स में नई ऊर्जा का संचार किया। इस दौरान 50 से अधिक टाइम मैनेजमेंट स्ट्रेटजी के गुर भी साझा किये गये। साथ ही इस वेविनार ने एकसाथ एक समय में अधिकाधिक लोगों के जुड़ने का रिकॉर्ड भी बनाया है।

‘बड़ा बिजनेस’ के संस्थापक डॉ. विवेक बिंद्रा के 8वीं वेबिनार ‘पीक परफोरमेंस एंड प्रोडेक्टिविटी’ बिषय पर हुआ जिसमें ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ के जरिये आर्थिक-व्यावसायिक गतिविधि चलाने व इनमें रूचि रखने वाले लाखों लोगों से रूबरू हुए। आपदा के इस दौर में आर्थिक परेशानियों के बीच समस्या समाधान और सवालों के जवाब के लिए ‘वेबिनार’ एक सशक्त माध्यम बना है। इस दौरान डॉ. विवेक बिंद्रा ने व्यूअर्स को विषय से संबंधित ‘प्रैक्टिकल एग्जाम्पल्स’ के साथ ‘प्रजेंटेशन और प्रोडेक्टिविटी’ बढ़ाने के नायाब तरीके बताए।

देश में आर्थिक-व्यावसायिक गतिविधियों का महत्वपूर्ण सेंटर गुरुग्राम से भी हजारों की संख्या में लोगों में भाग लिया और अपनी समस्याओं व भविष्यगत योजनाओं के संबंध में संभावित हल प्राप्त करने की कोशिश की। साइवर व ऑटो इंडस्ट्रीज के रूप में प्रसिद्ध गुरुग्राम शहर में अमेरिकन एक्सप्रेस, ब्रिटिश एयरवेज, हुंडई, गूगल, मारुति, नेस्ले इंडिया, हिदुस्तान लीवर लिमिटेड, पेप्सिको, कोका-कोला, राइट्स, होंडा मोटरसाइकिल, इंडिया गो, अपोलो टायर्स, माइक्रोमैक्स इन्फार्मेटिक्स, शापक्लूज, पुंज लायड, रैनबैक्सी जैसे बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों का मुख्यालय है। साथ ही, यहां आर्थिक-व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े प्रोफेशनल्स भी बड़ी संख्या में रहते हैं।

‘बड़ा बिजनेस’ संस्थान के अनुसार कोरोना संकट काल के दौरान डॉ. विवेक बिंद्रा के वेबिनार में रिकॉर्ड एक लाख 10 हजार 939 यूनिक व्यूअर उपस्थित हुए। इसमें विभिन्न देशों से 37 हजार से ज्यादा व्यूअर शामिल थे। इससे पहले इस माध्यम से एकसाथ इतने लोग शामिल नहीं हुए थे। मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर प्रतिष्ठित बिंद्रा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button