- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Faridabad
- People Asked For Water, Corporation Xen Refused To Give The Assurance Of Giving 2.5 Lakh Liters Of Water Daily, Deputy CM Said, You Will Charge Sheet
फरीदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
निगम एक्सईएन की जमकर लगाई क्लास
जिल लोक संपर्क एवं परिवाद समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नगर निगम के एक्सईएन जमकर क्लास लगाई। अधिकारी को चार्जशीट करने तक का अल्टीमेटम दिया है। क्योंकि बैठक में शिकायतकर्ता को रोजाना ढाई लाख लीटर पानी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। फिर दस पांच मिनट बाद ही उससे मुकर गए और कहा कि रोस्टर के हिसाब से चार घंटे पानी दिया जाएगा। इस पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नाराजगी जताई और इसे गैर जिम्मेदाराना हरकत करार दिया। चौटाला ने सख्त लहजे में कहा कि शिकायकर्ता को ढाई लाख लीटर पानी अब हर हाल में देना ही हाेगा। इसकी व्यवस्था चाहे जहां से करो। यदि ऐसा नहीं हुआ ताे आपके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। समिति की बैठक में कुल 20 मामले रखे गए थे जिनमें दस का निस्तारण कर दिया गया।
चार साल से नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी
सूरजकुंड रोड स्थित चार्मवुड विलेज ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी निवासी अनुज शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा कि यहां करीब 2500-3000 फ्लैट हैं जिनमें करीब 15 हजार आबादी रहती है। लेकिन पिछले चार साल से किसी को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। 18 जुलाई के बाद तो एक बूंद भी पानी नहीं मिला। जब समिति की बैठक का पता निगम अधिकारियों को चला तो वह शनिवार को 1.20 लाख लीटर पानी देकर खानापूर्ति कर ली। इसी तरह की शिकायत एसजीएम नगर निवासी वीरेंद्र भाटिया की। उन्हांेने बताया कि आठ माह से उनकी गली में पानी नहीं आ रहा।
एक्सईएन के जवाब से डिप्टी सीएम हुए नाराज
नगर निगम के एक्सईएन श्याम सिंह ने जवाब दिया कि एसजीएम नगर की गलियों में कई ट्यूबवेल लगे हैं। लेकिन अवैध कनेक्शन की संख्या अधिक होने के कारण कुछ गलियों में दिक्कत है। अवैध कनेक्शन होने की बात सुनकर डिप्टी सीएम नाराजगी जताते हुए कहाकि आप लोग करते क्या हैं। न पानी दे रहे हो और न ही अवैध कनेक्शन काट रहे हो। डिप्टी सीएम ने कहा कि 16 अक्टूबर से पहले पानी मिल जाना चाहिए नहीं ताे आपके खिलाफ कार्रवाई होगी। चार्मवुल विलेज वाले मामले में एक्सईएन ने कहाकि ढाई लाख लीटर रोज पानी दे सकते हैं। इससे अधिक हमारे पास उपलब्ध नहीं हैं। कुछ देर बाद ही इस बात से मुकरते हुए कहा कि रोस्टर के हिसाब से चार घंटे पानी दिया जाएगा। इस बात को सुनकर डिप्टी सीएम ने फटकार लगाते हुए चार्जशीट करने की चेतावनी दी है। अगली बैठक तक सोसाइटी को ढाई लाख लीटर पानी देने का आदेश दिया है।
चार साल से लंबित केस का निस्तारण
समिति की बैठक में चार साल से लंबित मामले का भी निपटारा कर दिया गया। यह मामला फेरस मैगापोलिस सिटी सेक्टर-70 का था। यहां पर 400 से ज्यादा निवेशकों के साथ कंपनी द्वारा धोखाधड़ी करने का आरोप था। पिछली बैठक में डिप्टी सीएम ने निवेशकों के पैसे लौटाने के आदेश दिए थे। सोमवार की बैठक में निवेशकों ने बताया कि 90 प्रतिशत लोगों के करीब 250 करोड़ रुपये कंपनी द्वारा वापिस कर दिए गए हैं। बाकी लोगों का भुगतान भी जल्द मिल जाएगा।
आठ परियोजनाओं का किया शिलान्यास और उदघाटन
डिप्टी सीएम ने समिति की बैठक के दौरान 26.20 करोड़ की लागत से बनने वाली आठ सड़क परिजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें कुरेशीपुर से नंगला गुजरान सड़क का चौड़ीकरण, कौराली से भूखा वाया फैजपुर अटाली व मोटूका, शाहजहांपुर खादर से लतीफपुर सड़क का निर्माण, अरवा पांटून पुल से शाहाजहांपुर गांव फतेहपुर अट्टा तक सड़क निर्माण, जसाना, चिरसी, मंझावली के चार मार्गीय सड़कों का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा 3.7 करोड़ की लागत से सूरजकुंड सड़क पर बने फुट ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया। इस मौके पर मेयर सुमन बाला, विधायक सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नयनपाल रावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।