नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
खुद को बैंक कस्टमर केयर का अधिकारी बताकर लोगों से ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को पकड़ा है। इनकी पहचान साहिल (23), अनीश खान (29), विकास कुमार (30), संदीप कुमार सिंह (32) और हरीश तिवारी (29) के तौर पर हुई। पुलिस ने इनके पास से एक लैपटॉप, सात मोबाइल, पांच एटीएम कार्ड और एक पासबुक बरामद की है।
पुलिस ने बताया शिकायतकर्ता पूरन ने शिकायत देते हुए कहा उनके बैंक का क्रेडिट कार्ड नहीं चल रहा है। इस पर उन्होंने ट्विटर के जरिये एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर अपनी परेशानी बताई। उसी दिन उनके पास 18604195555 से कॉल आया। कॉलर ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और आगे कहा कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड के संबंध में फोन किया है। पीड़ित ने कॉलर द्वारा बताये गए निर्देश का पालन किया।
कुछ ही देर में उनके खाते से 90,157 रुपये कट गए। इस बाबत फर्श बाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच लिया है। जांच में साइबर सेल को शामिल किया गया। पुलिस ने फोन नंबर, बैंक डिटेल व सर्विलांस की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई और आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया।