Greater Noida News: शिक्षक संघ का हल्ला बोल, पुरानी पेंशन बहाली से लेकर डिजिटलीकरण तक, बीएसए कार्यालय में गूंजे नारों से सरकार तक पहुंचा संदेश
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर आज प्रदेश भर के जनपदों में, खासकर गौतमबुद्धनगर में, शिक्षकों ने अपनी माँगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को सौंपे गए ज्ञापन में शिक्षकों ने पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली, 31 उपार्जित अवकाश, 12 दूसरे शनिवार अवकाश, अर्ध-आकस्मिक अवकाश, प्रीतिकर और अध्ययन अवकाश, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा और शीघ्र पदोन्नति जैसी माँगें रखीं।
डिजिटलाइज़ेशन पर गहरा असहमति का स्वर
संघ के जिला, ब्लॉक, तहसील एवं संघर्ष समिति कार्यकारिणी ने डिजिटलाइज़ेशन के मुद्दे पर अपनी असहमति जताते हुए बीएसए को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि उनकी माँगें 8 दिनों के भीतर पूरी नहीं की गईं, तो 23 जुलाई को गौतमबुद्धनगर के बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना दिया जाएगा।
शिक्षक नेताओं के तीखे बयान
मंडल अध्यक्ष मेघराज भाटी ने कहा, “सरकार और विभाग से हमने पहले भी अपनी समस्याएँ बताई थीं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 23 जुलाई को विशाल धरना दिया जाएगा।”
जिला अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा, “विभाग द्वारा लंबित माँगों और डिजिटलीकरण से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो शिक्षक विशाल धरना देने को मजबूर होंगे।” हमने सभी शिक्षकों से व्यक्तिगत संपर्क कर उनकी असहमति के बारे में जानकारी ली थी। अब
जिला मंत्री गजन भाटी ने बताया, “हम बीएसए को 8 दिनों में समस्या निवारण करने का ज्ञापन दे चुके हैं। अगर निवारण नहीं होता, तो प्रदेशीय नेतृत्व के आदेशानुसार 23 जुलाई को विशाल धरना होगा।”
ज्ञापन सौंपने वाले प्रमुख शिक्षक नेता
इस मौके पर संरक्षक मुनीराम भाटी, अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष हेमराज शर्मा, बलेराम नागर, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल नागर, जिला उपाध्यक्ष स्वेता वर्मा, ब्रजेशपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष दादरी रवि भाटी, ब्लाक मंत्री वेद प्रकाश गोतम, ब्लाक अध्यक्ष मंत्री बिसरख स्मिता सिंह, माजिया सुल्ताना, ब्लाक मंत्री जेवर रैदास सिंह, दनकोर कार्यवाहक ब्लाक अध्यक्ष सतीश पिलवान, साधना, अशोक SRG, कमलेश यादव ARP, सावित्री गुप्ता, प्रमोद शर्मा ARP, रश्मि त्रिपाठी SRG, गजराज सिंह, सरिता यादव, माला बजाज, राजीव शर्मा, प्रीति पांडेय, अतुल उपाध्याय, आलेख नागर, प्रदीप आर्य, वीर सिंह, निर्मला त्यागी, राजन मलिक, प्रवीण भाटी, सुदर्शन शर्मा, देवीराम शर्मा, विनीत रावत, रामकुमार शर्मा, नित्यानंद शर्मा, प्रतिभा अवस्थी, रिचा त्रिपाठी, कपिल भाटी, धीरज शर्मा, नवनीत तिवारी, चमनपाल, हेमन्त नागर, जिलाध्यक्ष आदिपर जेवर ब्लॉक, भगवत स्वरूप शर्मा, विनोद ठाकुर, दीवान सिंह, अनिल चौधरी, मुनीश चौधरी, रौदास सिंह, उदय चौधरी, संदीप अत्री, प्रदीप अहलावत, हरिओम, शैली सिंह, मीता सक्सेना, अमित कुमार, विजय धामा, आदि उपस्थित थे।
मांगों पर त्वरित कार्रवाई की माँग
संघ ने सरकार से त्वरित कार्रवाई की माँग करते हुए अपनी माँगों को मजबूती से रखा है। यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो 23 जुलाई को गौतमबुद्धनगर के बीएसए कार्यालय पर विशाल धरना निश्चित है। शिक्षकों की इस एकजुटता ने सरकार पर दबाव बनाने का काम किया है, और अब देखना यह होगा कि सरकार किस तरह से इन माँगों का समाधान करती है।