- Hindi News
- Local
- Delhi ncr
- Gurgaon
- On The Complaint Of The Farmers, The SDM Inspected The Houses And Godowns Of The Food Vendors, The Fertilizer Bags Were Not Found.
फिरोजपुर झिरका2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
किसानों और व्यापारियों के साथ हुई बैठक।
- खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए एसडीएम ने किसानों और व्यापारियों की संयुक्त बैठक की
खाद की कालाबाजारी की शिकायत को लेकर उपमंडल अधिकारी नागरिक रणबीर सिंह ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में इलाके के किसानों और खाद विक्रेता व्यापारियों की एक संयुक्त बैठक बुलाई।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने उपमंडल अधिकारी नागरिक से कहा कि उन्हें पीछे से सप्लाई नहीं आ रही है। जितना उनके पास स्टॉक था, वह सभी इलाके किसानों को दे दिया गया है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यहां के कुछ किसान राजस्थान में रहने वाले अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों को खाद पहुंचा रहे हैं, जिसके चलते यहां पर खाद की किल्लत का सामना हमारे इलाके के किसानों को करना पड़ रहा है। इसके अलावा 6 या 10 कट्टो की जरूरत रखने वाले किसान भी 25 से 50 कट्टे का स्टॉक कर रहे हैं। जिससे अन्य किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही किसानों ने व्यापारियों पर घरों में खाद भरने और कालाबाजारी करने तक का भी आरोप लगाया। इस पर उपमंडल अधिकारी ने फिरोजपुर झिरका के खाद्य विक्रेताओं के घरों और गोदामों को चेक किया। निरीक्षण के दौरान सभी गोदाम और घरों पर कोई भी खाद के कट्टे मौजूद नहीं थे। इसके अलावा स्टॉक रजिस्टर भी चेक किया गया। जिससे खाद की कालाबाजारी की पुष्टि नहीं हुई।
किसानों द्वारा शिकायत मिलने पर शहर के कुछ व्यापारियों के गोदाम और निवास स्थान के ठिकानों को चेक किया गया, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई खाद की कालाबाजारी व खाद उपलब्ध नहीं पाई गई।
इस पर एसडीएम रणबीर सिंह ने भरोसा दिलाया कि इलाके में किसी भी प्रकार की कालाबाजारी किसी को नहीं करने दी जाएगी। इलाके के हर किसान को सरकारी रेट पर खाद मुहैया कराने का प्रशासन पूरी तरह कृत संकल्प है।