दादरीटॉप न्यूजताजातरीन

Dadri News: गैंगस्टर एक्ट में वांटेड इनामी बदमाश गिरफ्तार, थाना दादरी प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे: थाना दादरी पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25-25 हजार रुपए के इनामी दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के खिलाफ पूर्व में लूट, चोरी, गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।

बदमाशों की गिरफ्तारी

थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बीती रात को थाना पुलिस ने नावेद पुत्र सलीम निवासी पिलखुआ हापुड़ तथा इमरान पुत्र हारून निवासी हापुड़ को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना दादरी में पूर्व में गैंगस्टर एक्ट के मामले में मुकदमा दर्ज था। दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, और इनकी गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त द्वारा 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

न्यायिक कार्रवाई

प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

अपराधों की सूची

थाना प्रभारी ने बताया कि ये लोग चोरी, मादक पदार्थ बेचने सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त हैं। इनके खिलाफ पूर्व में सात-सात मुकदमे दर्ज हैं।

हैशटैग्स: GreaterNoida #GangsterAct #WantedCriminals #PoliceArrest #CrimeNews #RaftarToday

रफ़्तार टुडे की न्यूज

Raftar Today
Raftar Today

Related Articles

Back to top button