देशप्रदेश

Students said that 20 percent seats should be increased in undergraduate classes, because even after good marks, admission is not available. | स्टूडेंट बोले- स्नातक कक्षाओं में 20 फीसदी सीटें बढ़ाई जाएं, क्योंकि अच्छे मार्क्स के बाद भी दाखिला नहीं मिल पा रहा

  • Hindi News
  • Local
  • Delhi ncr
  • Faridabad
  • Students Said That 20 Percent Seats Should Be Increased In Undergraduate Classes, Because Even After Good Marks, Admission Is Not Available.

फरीदाबाद3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
काउंसलिंग होने के बाद भी बहुत से स्टूडेंट दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। - Dainik Bhaskar

काउंसलिंग होने के बाद भी बहुत से स्टूडेंट दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने स्नातक कक्षाओं में 20 फीसदी सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। एमडीयू के वीसी के नाम डीएवी शताब्दी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. सविता भगत को ये ज्ञापन सौंपा गया। परिषद के जिला मीडिया संयोजक रवि पांडे के अनुसार काउंसलिंग होने के बाद भी बहुत से स्टूडेंट दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं।

इससे इनके भविष्य को देखते हुए कॉलेज में यूजी की कक्षाओं बीएससी, बीकॉम, बीए, बीबीए, बीसीए आदि संकायों में 20 फीसदी सीटें बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा। परिषद के विभाग संयोजक माधव रावत के अनुसार सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। 60-90 फीसदी मैरिट में आने वाले स्टूडेंट कॉलेज में दाखिला लेने से वंचित रह गए हैं। इसलिए सभी स्नातक कोर्स में सीटें बढ़ाना जरूरी है।

नगर मंत्री संचित शर्मा के अनुसार शिक्षा का अधिकार छात्रों का मौलिक अधिकार है और शिक्षा शिक्षण संस्थाओं में मिलती है, लेकिन सीटें कम होने से स्टूडेंट्स को दाखिला नहीं मिल पा रहा है। परिषद की मांग है कि कॉलेज में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाई जाएं।

कॉलेज में एडमिशन लेने आने वाले स्टूडेंट्स को परेशानी उठानी पड़ रही है। इससे मेरिट वाले छात्र भी एडमिशन लेने से वंचित रह गए। ज्ञापन देने वालों में अमन दुबे, गायत्री राठौर, दीपक भारद्वाज, संदेश चौहान, गौतम भड़ाना, चिराग, निकिता, कनिका, प्रशांत, करूणा, छविल शर्मा, दीपिका, कपिल, योगेश, हिमांशु, आकाश सहित अन्य स्टूडेंट्स शामिल थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button