नई दिल्ली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली में पड़ोसी राज्यों के द्वारा पराली जलाना शुरू करने के कारण दिल्ली में तीन-चार दिनों से प्रदूषण बढ़ रही है। नासा के तस्वीरों से साफ है कि पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में किसान पराली जलाना शुरू कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलने से दिल्ली में अब प्रदूषण बढ़ रहा है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने और उस पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार हरसंभव कोशिश में जुटी है।
इसको लेकर जहां विंटर एक्शन प्लान लागू है। वहीं अब दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कैंपेन शुरू करने की तैयारी की है। ऐसे में हमें कुछ और कदम उठाने होंगे। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 1 महीने से दिल्ली में हर रोज एयर प्रदूषण का डाटा मैं खुद ट्वीट कर रहा हूं। दिल्ली का जो अपना पॉल्यूशन है वो सेफ लिमिट में है।
दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर 25 फीसदी पॉल्यूशन को हमने काम किया है। केजरीवाल ने कहा कि पूरे साल प्रदूषण कंट्रोल में रहता है। दिल्ली में 3-4 दिन से प्रदूषण बढ़ रहा है। इसका कारण पराली का जलाना है। दिल्ली सरकार के तरह आसपास के राज्यों में सरकारों ने किसानों की मदद नहीं की गई है। इसलिए किसानों द्वारा पराली जलाने की घटनाएं बढ़ रही हैं।
सप्ताह में एक दिन सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें: सीएम
केजरीवाल ने कहा कि पराली का पॉल्यूशन कम करने के लिए हम अपना दिल्ली का पॉल्यूशन कम करने का प्रयास करें। हमने विंटर एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में पॉल्यूशन कम करने के लिए 10 प्वाइंट लागू किए हैं। आज मैं जनता का सहयोग मांग रहा हूं। आज 3 गुजारिश कर अपील कर रहा हूं। एक दिन निजी वाहन का प्रयोग नहीं करें, या कार पूलिंग करें। केजरीवाल ने लोगों से अपील भी की कि सप्ताह में एक दिन में हम अपने स्कूटर, गाड़ी या दूसरे वाहन का इस्तेमाल नहीं करें।
इसका बड़ा फायदा मिलेगा। सप्ताह में एक दिन अगर सार्वजनिक व्हीकल या कार पूलिंग करेंगे तो निश्चित तौर पर इसका फायदा दिल्ली को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम अपने पड़ोसी राज्यों को हमेशा पॉल्यूशन रोकने के लिए कदम उठाने की गुजारिश करते रहते हैं लेकिन हम अपने हिस्से का पॉल्यूशन रोकने का प्रयास कर सकते हैं जैसा कि हम कई सालों से करते आ रहे हैं।
दिल्ली के सभी लोग ग्रीन दिल्ली एप को करे डाउनलोड
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सभी लोग ग्रीन दिल्ली ऐप को डाउनलोड करें और जहां भी किसी भी तरह का प्रदूषण देखें उनकी ऐसे पर तुरंत शिकायत करें। केजरीवाल ने कह कि अब तक 23 हजार शिकायतों का निपटारा कया। लोग खूब शिकायतें ऐप पर कर रहे हैं। हम इन सभी का निपटारा त्वरित रूप से कर रहे हैं। ट्रक जा रहा है, इंडस्ट्री से बहुत पॉल्यूशन हो रहा है, कूड़ा जलाने से पॉल्यूशन हो रहा है, इस प्रदूषण को रोकने का काम टीम करेगी।
दिल्ली में 18 अक्टूबर को रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन लॉन्च करेगी सरकार
केजरीवाल ने पॉल्यूशन रोकने के लिए इस कैंपेन के फायदे गिनाते हुए उदाहरण भी पेश किया और आंकड़े बताए। उन्होंनें बताया कि पेट्रोलियम कंजरर्वेशन रिसर्च का मानना है कि 13 से 20 पर्सेंट पॉल्यूशन कम कर सकते हैं। इससे करीब सालाना 250 करोड़ रुपये की बचत कर सकते हैं। केजरीवाल ने कहा कि पिछले साल हम सब लोगों ने मिलकर ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ कार्यक्रम चलाया था।
इसके बड़े शानदार नतीजे आए थे। अक्सर रेड लाइट होने पर हम अपनी गाड़ी रोक लेते हैं, लेकिन गाड़ी का इंजन ऑन रखते हैं। इससे पेट्रोल-डीजल जलता रहता है। कई बार रेड लाइट पर गाड़ियों की वजह से इतना प्रदूषण हो जाता है कि अगर आप वहां खड़े हो जाएं, तो आंखें जलने लग जाती हैं। आज हमें यह कसम खानी है कि अब रेड लाइट पर जब भी हम रुकेंगे, गाड़ी बंद कर देंगे। दिल्ली सरकार की तरफ से 18 अक्टूबर से यह कैंपेन अधिकारिक रूप शुरू हो रहा है, लेकिन आप आज से रेड लाइट पर अपनी गाड़ी बंद करना शुरू कर दीजिए।