Greater Noida News: ये कैसा धँधा है जो माँस के लोथड़ों को नीचे भगवान के चित्र ओर सनातन के झँडे से ऊपर लटकवाता है,भगवान के पोस्टर पर KFC का मांस का विज्ञापन, ग्रेटर नोएडा में आरडब्ल्यूए पर पैसों के खेल के आरोप
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम भी ऐसे अवैध पोस्टरों को हटाने का काम करती है। नानकपाल सिंह ने कहा कि चाहे केएफसी के खिलाफ कार्रवाई हो या मुकदमा दर्ज हो, आरडब्ल्यूए को इससे कोई मतलब नहीं है।
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा के अल्फा-2 सेक्टर में हाल ही में एक विवादित घटना ने लोगों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है। केएफसी (KFC) ने भगवान के पोस्टर के ऊपर मांस के विज्ञापन का पोस्टर लगाया, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। सावन के पवित्र महीने में इस तरह के विज्ञापन ने लोगों की नाराजगी बढ़ा दी है।
आरडब्ल्यूए पर पैसों के खेल के आरोप
एक्टिव सिटीजन टीम के सदस्य हरेन्द्र भाटी ने आरोप लगाया कि यह सब आरडब्ल्यूए की मिलीभगत से हो रहा है। उनका कहना है कि आरडब्ल्यूए इसके लिए 20-20 हजार रुपए तक ले लेते हैं। अगर आरडब्ल्यूए पैसे नहीं लेता तो किसी की हिम्मत नहीं होती कि सेक्टर के गेट पर इस तरह के पोस्टर लगाए। भाटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
आरडब्लूए का बयान
अल्फा-2 सेक्टर के महासचिव नानकपाल सिंह ने बताया कि उन्हें इस पोस्टर के लगाए जाने की जानकारी नहीं थी। जैसे ही यह मामला उनके ध्यान में आया, उन्होंने तत्काल एक्शन लिया। नानकपाल सिंह ने यह भी कहा कि केएफसी का यह पोस्टर बिना किसी अनुमति के लगाया गया है। उन्होंने पैसे लेने के आरोपों को गलत बताया और कहा कि आरडब्ल्यूए का कोई भी सदस्य ऐसे पोस्टर के लिए पैसे नहीं लेता।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम भी ऐसे अवैध पोस्टरों को हटाने का काम करती है। नानकपाल सिंह ने कहा कि चाहे केएफसी के खिलाफ कार्रवाई हो या मुकदमा दर्ज हो, आरडब्ल्यूए को इससे कोई मतलब नहीं है।
#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़ें और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।
हैशटैग्स: #GodPosterControversy #KFCAdScandal #GreaterNoidaDrama #RWAAccusations #Alpha2SectorControversy #RaftarToday