देशप्रदेश

Transport Department will issue QR code based DL and RC | परिवहन विभाग जारी करेगा क्यू आर कोड बेस्ड डीएल और आरसी

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली परिवहन विभाग देश में पहली बार क्यू-आर कोड बेस्ड ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल)और वाहनों रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी)के लिए क्विक रिस्पांस (क्यूआर) कोड आधारित स्मार्ट कार्ड जारी करेगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत के अनुसार नए डीएल और आरसी में (क्यूआर) कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) जैसी सुविधाओं के साथ एक उन्नत किस्म की माइक्रोचिप होगी।

पीवीसी या पॉली कार्बोनेट से बने कार्ड टिकाऊ होने के साथ उसमें आरसी वाहन या फिर डीएल धारक का 10 साल का रिकार्ड संचित करने में सक्षम होगा। नई आरसी में मालिक का नाम सामने की तरफ छपा होगा जबकि माइक्रोचिप और क्यू-आर कोड कार्ड के पीछे एम्बेडेड किया जाएगा। परिवहन मंत्री गहलौत के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अक्टूबर 2018 में अधिसूचना जारी कर ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र में बदलाव का दिशानिर्देश जारी किया था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button