देशप्रदेश

The killers of the constable in Haridwar are on police remand for three days, Faridabad police have brought on production warrant | हरिद्वार में सिपाही के हत्यारोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर, प्रोडक्शन वारंट पर लाई है फरीदाबाद पुलिस

फरीदाबादएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुजेसर एरिया में हथियारों के बल पर दुकानदार से हुई लूटपाट मामले अौर हरिद्वार में सिपाही संदीप की हत्या करने के आरोपियों को क्राइम ब्रांच 30 की टीम ने रोशनाबाद जेल में बंद तीन आरोपियों का प्रोडक्शन वारंट लेकर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। प्रोडक्शन पर लिए गए आरोपियों में अंशु, मनीष तथा अमित शामिल है। तीनों उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं।

बता दें कि 28 सितंबर को उक्त आरोपियों ने हथियारों के बल पर दुकानदार के साथ लूटपाट करते हुए उससे 4/5 लाख रुपए की लूटपाट की थी। इनकी तलाश में क्राइम ब्रांच 30 की टीम हरिद्वार पहुंच गयाी थी। वहां आरोपियों की गिरफ्तारी के समय हुई मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच के सिपाही संदीप की लुटेरे ने हत्या कर दी थी। आरोपियों को गिरफ्तार करके हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में बंद किया गया था। फरीदाबाद पुलिस ने लूट के मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट में आरोपियों प्रोडक्शन वारंट लगाया था। इसी के तहत आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इस मामले में आरोपियों का साथ देने वाले दो अन्य आरोपी शुभम तथा विपुल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Related Articles

Back to top button