Greater Noida West News: ग्रेटर नोएडा पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल में स्कूल टाइम पर जाम से लोग परेशान, ला रेज़ीडेंशिया निवासी हुए परेशान, प्रशासन चुप क्यों?
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस और प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं।
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे: ग्रेटर नोएडा के टेक्ज़ोन IV स्थित ला रेज़ीडेंशिया और पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल के सामने हर रोज सुबह 7-9 बजे और दोपहर में जाम की समस्या बनी रहती है। स्थानीय लोग और अभिभावक इस समस्या से बेहद परेशान हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जाम से त्रस्त जनता:
स्कूल के सामने रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने और घर लौटने में देरी होती है। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों और आम जनता को भी इस जाम का सामना करना पड़ता है।
प्रशासन और पुलिस की चुप्पी:
स्थानीय निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस और प्रशासन इस समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं।
हैशटैग्स: #TrafficJam #SchoolTraffic #GreaterNoida #PacificWorldSchool #LaResidencia #RaftarToday #PoliceInaction #PublicTrouble
Raftar Today ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।