फरीदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
इन पर 20.95 लाख रुपए है बकाया।
प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों के खिलाफ नगर निगम का सीलिंग अभियान जारी है। बुधवार को तीन जोन में अभियान चलाकर 20 इकाईयों को सील किया गया। इन पर करीब 20.95 लाख रुपए टैक्स बकाया है। वहीं दूसरी ओर अवैध पानी कनेक्शनों को काटने की मुहिम भी शुरू हो गयी है। एसजीएम नगर में अभियान चलाकर 45 अवैध कनेक्शन काटे गए।
निगम कमिश्नर यशपाल यादव ने बताया कि फरीदाबाद एनआईटी जोन-3, ओल्ड फरीदाबाद जोन-1, ओल्ड जोन दो और बल्लभगढ जोन -2 में अभियान चलाकर 20 इकाईयों को सील किया। इन सभी पर कुल 20,95,743 लाख रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। उन्होंने बताया कि जो इकाईयां सील हो चुकी है अगर इन बकायादारों ने समय पर अपने बकाया जमा नहीं कराया तो उनकी सील की गई संपत्तियों की नीलामी भी शुरू कर दी जाएगी।
पानी के 45 अवैध कनेक्शन काटे
निगम प्रशासन ने पानी और सीवरेज के अवैध कनेक्शनों को काटने की मुहिम भी शुरू कर दी है। बुधवार को डिवीजन-2 स्थित एसजीएम नगर में पानी के 45 अवैध कनेक्शनों को काटा गया। निगम कमिश्नर ने कहा कि यदि संबंधित व्यक्ति ऐसे अवैध कनेक्शनों को नियमित कराने के लिए समयानुसार आवेदन नहीं करते तो उनके विरूद्ध पानी चोरी और निगम की मेंन लाइन से छेड़खानी करने के आरोप में मुकदमा दायर किया जायेगा।