UP Depty CM News: यूपी बीजेपी का सियासी महाभारत, भाजपा ड्रामे में नया ट्विस्ट, मनोज पांडेय होंगे नए डिप्टी सीएम? इस नेता को हटाकर मिलेगा पद, सपा नेता का बड़ा दावा!
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, "ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, दोनों उप मुख्यमंत्रियों को हटाया जा सकता है और मनोज पांडेय को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।" उन्होंने यह भी कहा कि, "ब्रजेश पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. दिनेश शर्मा को हटाकर अपनी कुर्सी हासिल की थी, और अब मनोज पांडेय उन्हें हटाने जा रहे हैं।"
ग्रेटर नोएडा, रफ़्तार टुडे। यूपी बीजेपी में राजनीतिक हलचल के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने एक सनसनीखेज दावा किया है, जिसके मुताबिक रायबरेली के ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय को उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यह दावा किया है।
क्या है पूरा मामला?
रायबरेली के ऊंचाहार से सपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे मनोज पांडेय ने राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। आईपी सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, “राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि मनोज पांडेय की भाजपा से डील हुई है, जिसके तहत उन्हें उप मुख्यमंत्री बनाया जायेगा।”
सपा नेता आईपी सिंह का दावा
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, “ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य, दोनों उप मुख्यमंत्रियों को हटाया जा सकता है और मनोज पांडेय को नई जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।” उन्होंने यह भी कहा कि, “ब्रजेश पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. दिनेश शर्मा को हटाकर अपनी कुर्सी हासिल की थी, और अब मनोज पांडेय उन्हें हटाने जा रहे हैं।”
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मनोज पांडेय की मुलाकात
गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और मनोज पांडेय की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “आज आवास पर रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र से मा० विधायक श्री मनोज पाण्डेय जी से भेंटकर कुशलक्षेम जाना एवं जनहित के विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।”
दिल्ली में हो सकती है हाई लेवल बैठक
इन कयासों और अटकलों के बीच दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी हाईकमान की बैठक हो सकती है। सीएम योगी शुक्रवार शाम को दिल्ली पहुंचेंगे, और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी शनिवार को दिल्ली आएंगे।
#UPPolitics #ManojPandeyDeputyCM #BJPCrisis #SPClaims #RaftarToday
#RaftarToday ग्रुप से जुड़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल रफ्तार टुडे से जुड़े और रफ़्तार टुडे को लाइक करें।